छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh Congress का घोषणा-पत्र आज होगा जारी: Raipur में Kumari Selja करेंगी लॉन्च, जानिए अब तक कितने वादे किए जा चुके ?

Chhattisgarh Congress manifesto will be released today: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी रविवार को अपना घोषणापत्र जारी करेगी. राजनांदगांव में दोपहर 2 बजे रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल इसका शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा सभी मंडल मुख्यालयों में अलग-अलग नेता इसे जारी करेंगे.

बस्तर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, सरगुजा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, बिलासपुर में डॉ. चरणदास महंत, दुर्ग में ताम्रध्वज साहू और घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो. कवर्धा में. अकबर घोषणापत्र जारी करेंगे. अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी अलग-अलग मंच से 17 घोषणाएं कर चुके हैं.

कांग्रेस ने 17 घोषणाएं की हैं

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी लगातार प्रचार कर रही हैं. इस बीच कांग्रेस ने अलग-अलग मंच से 17 घोषणाएं की हैं. जिसमें किसानों के लिए कर्ज माफी, गैस सिलेंडर रिफिलिंग पर 500 रुपये की सब्सिडी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज जैसी घोषणाएं हैं.

बीजेपी ने 3 नवंबर को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी नाम से अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसे 3 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया था. शाह ने किसानों और धान खरीद को लेकर बड़ा वादा किया और कहा कि अगर हम सत्ता में आए तो कृषि उन्नति योजना शुरू करेंगे.

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदेंगे. बीजेपी ने मजदूरों को 10 हजार रुपये देने का भी वादा किया है. जबकि विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपये मिलेंगे।

इसके अलावा शाह ने कहा कि बीजेपी रामलला दर्शन योजना शुरू करेगी, इसमें राज्य के गरीबों को अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे. छत्तीसगढ़ का भांजा (भगवान राम) अपने घर (अयोध्या) जा रहा है. इसके दर्शन आपको जरूर कराएंगे.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button