‘बेटा के लिए डउकी मांगने गया, मेरे को ही सौंप दिए’: पूर्व मंत्री कवासी लखमा बोले- मैंने दीपक बैज और हरीश के लिए मांगा था टिकट, लेकिन….

Chhattisgarh Congress Candidate Kawasi Lakhma On Bastar Lok Sabha Seat: बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने टिकट मिलने पर चुटकुले अंदाज में बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मेरे बेटा के लिए डउकी मांगने गया तो, मेरे को ही सौंप दिए (मैं तो बेटे के लिए बहू मांगने दिल्ली गया था, लेकिन मुझे ही सौंप दिया)।
Chhattisgarh Congress Candidate Kawasi Lakhma On Bastar Lok Sabha Seat: उन्होंने कहा कि, चाहे टिकट दीपक बैज को देते या फिर मेरे बेटे हरीश को हम सब के लिए काम करते, लेकिन पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है।
दरअसल, जगदलपुर के लाल बाग मैदान में बुधवार को कांग्रेस की नामांकन रैली थी। इस दौरान लखमा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि दीपक बैज को टिकट दे दो। वे प्रदेश अध्यक्ष हैं, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता हैं। राज्य की 11 सीटें जितानी है। अगर कोई तकलीफ हो तो मेरे बेटे हरीश को टिकट दो।
देश बिक रहा है- लखमा
लखमा ने कहा कि हमारा देश बिक रहा है। संविधान खतरे में है। बस्तर के लोग खतरे में हैं। मैं यह कहने आया हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, कांग्रेस पार्टी लड़ रही है। मुझे टिकट क्यों मिला। मैंने तो टिकट नहीं मांगा था। राहुल और भूपेश चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं, क्योंकि देश खतरे में है। अगर भाजपा की सरकार आएगी तो बस्तर की हर जनजाति का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।
दिल्ली की सरकार को भगाना है
लखमा ने आगे कहा कि अगर आरक्षण बरकरार रखना है तो दिल्ली में बैठी सरकार को भगाना है। नरेंद्र मोदी बोलते हैं- इस बार, 400 पार। इनकी सरकार में पेट्रोल का दाम बढ़ गया। पंजाब के किसान 14 महीने तक सड़क पर बैठे थे। हम लोग लड़ाई लड़े, इसलिए आप लोगों की जमीन बच गई। भूपेश के कारण 2018 में कर्जा माफ हुआ। लोगों की आर्थिक स्थिति सुधरी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS