छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Cold Drink में मिला था ज़हर, तीन बच्चों की मौत: Pregnant पत्नी को भी पिलाया, पति ने खुद भी किया Suicide Attempt

Chhattisgarh के Kanker ज़िले में सामने आई Family Murder की खौफनाक कहानी – शक, तनाव और ट्रैजेडी की त्रिकोणीय त्रासदी

ग्राउंड रिपोर्ट | शांतिनगर, कांकेर

Chhattisgarh Cold Drink Poisoning Murder Devendra Bairagi Case: Cold Drink में ज़हर, घर के तीन मासूम बच्चे, एक गर्भवती पत्नी और खुद आरोपी पति – ये कहानी किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शांतिनगर गांव में घटी एक सच्ची घटना है। शनिवार की सुबह देवेंद्र बैरागी नामक एक शख्स ने अपने पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने का घातक फैसला ले लिया।


Poisoned soft drink बना मौत का जरिया

Chhattisgarh Cold Drink Poisoning Murder Devendra Bairagi Case: देवेंद्र बैरागी (40) ने शनिवार सुबह घर के लिए cold drink लाया। परिवारवालों को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन उसी कोल्डड्रिंक में उसने ज़हर मिला दिया था। उसने पहले अपने तीनों बच्चों को कोल्ड ड्रिंक पिलाई — 10 साल का बेटा, 8 साल की बेटी और 5 साल का सबसे छोटा बच्चा। फिर pregnant पत्नी नमिता को कोल्डड्रिंक दी, और अंत में खुद भी वही drink पिया।

Just a few sips later, बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। उनकी आंखें पलटने लगीं, शरीर अकड़ने लगा। पत्नी चिल्लाई, लेकिन जब तक कोई कुछ कर पाता — तीनों बच्चे दम तोड़ चुके थे।


Village woke up to a nightmare

Chhattisgarh Cold Drink Poisoning Murder Devendra Bairagi Case: गांववाले तब जागे जब नमिता की चीखें पूरे मोहल्ले में गूंज उठीं। जब लोग दौड़ते हुए घर पहुंचे, तीन मासूमों की लाशें जमीन पर पड़ी थीं। मां-बाप बेसुध थे। किसी ने फौरन 112 पर कॉल किया। Ambulance और police मौके पर पहुंची। Devendra और Namita को Pankhajur Civil Hospital ले जाया गया। दोनों की हालत अभी भी critical बनी हुई है।


Was it just a case of family dispute or a pre-planned family murder?

Chhattisgarh Cold Drink Poisoning Murder Devendra Bairagi Case: पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में domestic violence, extramarital suspicion और लगातार तनाव जैसे कारण सामने आ रहे हैं। परतापुर थाना प्रभारी और एडिशनल एसपी राकेश कुर्रे के मुताबिक:

“हम इसे सिर्फ family suicide नहीं मान रहे। यह एक planned poisoning हो सकता है। सभी angles की जांच की जा रही है – mobile chats, financial stress और social dynamics।”


Neighbours speak: They heard regular fights, suspect mental health deterioration

Chhattisgarh Cold Drink Poisoning Murder Devendra Bairagi Case: गांव के लोगों का कहना है कि देवेंद्र और नमिता के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कई बार आवाजें इतनी तेज होती थीं कि पास-पड़ोस को भी सुनाई देती थीं। कुछ ने mental health को भी मुद्दा बताया, तो कुछ का मानना है कि देवेंद्र को पत्नी पर infidelity का शक था।

एक पड़ोसी ने बताया,

“वो पिछले कुछ महीनों से बहुत चुपचाप रहने लगा था, ना किसी से बात, ना किसी शादी-ब्याह में शामिल होता।”


Pregnant woman’s condition critical – 5th life at risk

Chhattisgarh Cold Drink Poisoning Murder Devendra Bairagi Case: घटना का सबसे दर्दनाक पहलू ये है कि नमिता pregnant हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ज़हर का असर मां और भ्रूण दोनों पर हुआ है। यानी इस one family incident में संभावित 5 मौतें हो सकती हैं।

साजिश की समयरेखा (Timeline of Tragedy)

समयघटना विवरण
सुबह 6:30 बजेदेवेंद्र घर के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया
सुबह 6:45 बजेबच्चों को ज़हर मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया गया
सुबह 6:50 बजेनमिता और देवेंद्र ने भी वही कोल्ड ड्रिंक पी
सुबह 7:00 बजेबच्चे बेहोश होने लगे, नमिता चिल्लाने लगी
सुबह 7:15 बजेगांववाले दौड़े आए, पुलिस और एंबुलेंस को दी सूचना
सुबह 8:00 बजेएंबुलेंस पहुंची, दंपती को अस्पताल ले जाया गया
सुबह 9:00 बजेतीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया

इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल

इसे भी पढ़ें- Desi Bhabhi Sexy Video Viral: इंडियन भाभी ने ब्लाउज से पल्लू हटाकर बिखेरा हुस्न का जलवा, बोल्ड और कर्वी फिगर देख उड़े होश

इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, ​बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button