छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

सूर्यकांत की काली डायरी में 2 IAS, 2 IPS की कुंडली: IAS ने 60 करोड़ तो IPS ने दिए 11 करोड़, ASP ने लिए 6 करोड़, .कोयला घोटाले में कालिख ही कालिख

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोयला लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताज़ा जांच ने राज्य की ब्यूरोक्रेसी को हिला कर रख दिया है। केंद्रीय एजेंसी ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी और ACB-EOW को एक विस्तृत पत्र भेजा है, जिसमें पूर्ववर्ती सरकार के दौरान करोड़ों के लेन-देन के चौंकाने वाले विवरण दर्ज हैं। यह खुलासा कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की डायरी से हुआ है, जिसमें 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी के पुख्ता सबूत ED को मिले हैं।

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: डायरी में दर्ज रकम और नामों की पड़ताल में सामने आया है कि इस अवैध लेन-देन में 2 IAS, 2 IPS और एक एडिशनल SP जैसे बड़े अधिकारी शामिल रहे। इसमें कुछ अफसरों ने तिवारी को करोड़ों की राशि दी, जबकि एक पुलिस अधिकारी पर सीधे-सीधे तिवारी से पैसे लेने का आरोप है।


IPS अधिकारियों का लेन-देन

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: ED की रिपोर्ट के मुताबिक, भूपेश सरकार के कार्यकाल में एक वरिष्ठ IPS अधिकारी, जो मीडिया मैनेजमेंट और सत्ता में प्रभाव के लिए जाने जाते थे, उन्होंने सूर्यकांत तिवारी को लगभग 11.5 करोड़ रुपए दिए। वहीं, छत्तीसगढ़ कैडर के एक और IPS अधिकारी — जो रायगढ़ क्षेत्र से आते हैं और महासमुंद में पदस्थ रहे — उन्होंने भी तिवारी को लगभग 2.65 करोड़ रुपए दिए।


IAS अफसरों पर गंभीर आरोप

डायरी में IAS अधिकारियों से जुड़े लेन-देन भी दर्ज हैं। एक अधिकारी ने सूर्यकांत तिवारी को 75 लाख रुपए दिए। वहीं, एक चर्चित IAS अधिकारी — जिन्हें बाद में जेल भी जाना पड़ा और वर्तमान में जमानत पर हैं — उनके नाम पर डायरी में 60 करोड़ रुपए का बड़ा लेन-देन दर्ज है। यह रकम पूरे घोटाले में अब तक का सबसे बड़ा ट्रांजैक्शन बताया जा रहा है।


ASP ने तिवारी से लिए करोड़ों

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: जहां IAS और IPS अधिकारियों ने करोड़ों की रकम तिवारी तक पहुंचाई, वहीं ED की रिपोर्ट में एक ऐसे एडिशनल SP का नाम दर्ज है, जिसने उल्टा तिवारी से मोटी रकम ली। डायरी के मुताबिक, इस अधिकारी ने सूर्यकांत से 5.67 करोड़ रुपए प्राप्त किए।

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: बताया जा रहा है कि यह अधिकारी भूपेश सरकार के दौरान बेहद प्रभावशाली था और वर्तमान में बस्तर संभाग में पदस्थ है। यह अफसर अक्सर रायपुर में दिखाई देता था और पुलिस महकमे के बड़े अफसरों का करीबी माना जाता है।


सरकार से जवाब तलब की तैयारी

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: ED के लेटर के बाद अब मामला और गरमा गया है। राज्य के चीफ सेक्रेटरी और ACB-EOW ने रिपोर्ट की समीक्षा शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, जल्द ही संबंधित IAS और IPS अधिकारियों से जवाब तलब किया जा सकता है।


क्या है कोयला लेवी घोटाला?

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: ED के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कोयला परिवहन और परमिट प्रक्रिया के नाम पर 570 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली की गई।

  • कोयला व्यापारियों से वसूली के लिए ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था।
  • इसके लिए खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक IAS समीर विश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को आदेश जारी किया था।
  • इस घोटाले में अब तक 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है।

Chhattisgarh Coal Scam ED Coal Levy Probe Suryakant Tiwari Diary IAS IPS In Coal Scam: ED का दावा है कि इस पूरी वसूली का नेटवर्क संगठित तरीके से चलाया गया, जिसमें अफसरों और कारोबारियों की मिलीभगत थी। सूर्यकांत तिवारी इस पूरे रैकेट का किंगपिन बताया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button