छत्तीसगढ़स्लाइडर

CM साय जनदर्शन में सुनेंगे जनता की शिकायत: ऑन द स्पॉट समस्याओं की करेंगे समाधान, जानिए कब होगी कैबिनेट की मीटिंग ?

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Jandarshan Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल 19 सितंबर को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन लेंगे। सीएम विष्णुदेव जनदर्शन के जरिए सीधे लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Jandarshan Cabinet Meeting: वहीं, 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक रखी गई है, संभावना है कि इस बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जा सकते हैं।

हर गुरुवार को जनदर्शन

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही सीएम विष्णुदेव साय ने हर गुरुवार को सीएम जनदर्शन शुरू किया है, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाता है। इस दौरान सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहते हैं, ताकि जिन समस्याओं का तत्काल निराकरण हो सके, उनका निराकरण किया जा सके।

नवा रायपुर में 20 सितंबर को कैबिनेट की बैठक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में शुक्रवार 20 सितंबर को सुबह 11:30 बजे नवा रायपुर स्थित महानदी भवन स्थित मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी। इस बैठक में धान खरीदी, राज्योत्सव आयोजन, स्कूल शिक्षा विभाग समेत कई मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

इसके अलावा नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नई औद्योगिक नीति और पुनर्वास नीति भी पेश की जा सकती है। पिछली बैठक 7 अगस्त को हुई थी इससे पहले 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ में राज्य कैबिनेट की बैठक में गुरु घासीदास-तमोर पिंगला टाइगर रिजर्व बनाने का फैसला लिया गया है।

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Jandarshan Cabinet Meeting: टाइगर रिजर्व बनने से राज्य में इको टूरिज्म का विकास होगा साथ ही गाइड, टूरिस्ट वाहन, रिसॉर्ट संचालन के साथ कोर और बफर एरिया में स्थित ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा।

टाइगर रिजर्व में काम करने के लिए नेशनल प्रोजेक्ट टाइगर अथॉरिटी से अतिरिक्त बजट मिलेगा, ताकि क्षेत्र के गांवों में आजीविका विकास के नए काम किए जा सकें। हाईकोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button