छत्तीसगढ़स्लाइडर

केंद्र पर कसा तंज: सीएम भूपेश बोले- ये डबल नहीं ट्रबल इंजन की सरकार, झूठ बोल रहे नड्डा, सहीं आंकड़ा मैं दूंगा

विस्तार

सीएम भूपेश बघेल ने आज सोमवार को बीजेपी की डबल इंजन की सरकार को लेकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन की सरकार नहीं है बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर रवाना होने से पहले सीएम ने कहा कि मैंने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। सार्वजनिक रूप से उन्होंने सरकार की तारीफ की है। आरक्षण मामले में वो चाहती थी हस्ताक्षर करना पर भाजपा ने नहीं करने दिया।  

राज्यपाल बनने बीजेपी नेताओं की उम्मीद पर उन्होंने कहा कि वो चेहरा घोषित नहीं कर रहे न ही राज्यपाल बना रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्हें राज्यपाल बनना था, उन्हें लॉलीपॉप मिला ये दुर्भाग्य है जबकि रमेश बेस को प्रमोशन मिल रहा है। लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष रखने के राहुल गांधी के बयान पर कहा कि जब राहुल गांधी पहले बोलते थे तो लोकसभा और राज्यसभा में बोलने नहीं देते थे। आज वो बात सही साबित हो रही है। पीएम ने अपने भाषण में कहा कितनों पर भारी हूं। अदानी का नाम न लेकर उन्होंने सिद्ध कर दिया कि भाजपा पर अदानी भारी हैं। 

‘नक्सलियों की ताकत कमजोर हुई’

भाजपा की ओर से लगाए गए टारगेट किलिंग के आरोप पर सीएम ने कहा कि इस समय पर नक्सली ऐसी घटनाएं करते हैं, भाजपा नेताओं की हत्या हुई है। आज नक्सली घर जाकर हत्या कर रहे हैं। मतलब उनकी ताकत कम हुई है। वो अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। डीजी को निर्देश दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दूरस्थ करें, बैठके लें।  भाजपा नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था हटाने के आरोप पर कहा कि सुरक्षा हटाने का नाम न लें, हमने कभी सुरक्षा नहीं हटाई है।  बजट और प्रदेश की जनता के उम्मीदों पर कहा कि बजट आने दीजिए। चर्चा होगी तब तक इंतजार करें। 

‘भाषण में झूठे आंकड़े दिए गए’

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के आंकड़ों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी नड्डा जी आए थे। बयान दे रहे थे डबल इंजन का। इन भाषण में झूठे आंकड़े दिए गए मेरे पास सही आंकड़े हैं। मैं दे दूंगा। यहां आकर झूठ बोल रहे नड्डा जी। उन्होंने जो शब्द पश्चिम बंगाल में बोले थे। वही लाइनें यहां दोहरा रहे हैं। ये ट्रबल इंजन है, भाजपा के समय में लूट चलता था। आदिवासियों की बात करते थे पर अपने ही नेता का सम्मान नहीं कर पाई भाजपा।  रमन सिंह के परिवार वालों की संपत्ति कितनी बढ़ी? इस पर जांच के लिए राज्यपाल से आग्रह किया था पर नहीं हुआ, अब नए राज्यपाल से उम्मीद है। मेरे से ज्यादा सुरक्षा रमन सिंह की है। 

 

Source link

Show More
Back to top button