मुख्यमंत्री भूपेश ने पूर्व वित्तमंत्री की प्रतिमा का किया अनावरण।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को कोरिया में प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री डॉ. रामचंद्र सिंहदेव की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने पूर्व वित्तमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्यार से लोग उन्हें कुमार साहब कहते थे, क्योंकि राज परिवार में जन्म लेने के बावजूद भी उनके जैसी सादगी नहीं देखी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि, वे बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। एक सहज और मिलन मिलनसार व्यक्ति होने के साथ-साथ उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कोरिया पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाले कुमार साहब की छाप आज भी पूरे प्रदेश में दिखाई देती है। आदिवासी प्रकृति से उतना ही लेता है जितनी उसको आवश्यकता होती है। उसी तरह कुमार साहब ने भी कभी संग्रहण करने में विश्वास नहीं रखा। उन्होंने अपना पूरा जीवन एक फकीर की तरह बिता दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरिया कुमार कुशल फोटोग्राफर भी थे। पूर्व में कम्युनिस्ट पार्टी में रहते हुए भी उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली से लोगों के बीच अपनी जगह बनाई। इस मौके पर कुमार साहब के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक शेर भी कहा कि यदि उसूलों पर बात आ जाए तो टकराना जरूरी है, जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है।