छत्तीसगढ़स्लाइडर

Vande Bharat: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले- मुझे सूचना तक नहीं दी, कार्ड छपवाना तो दूर की बात…ऐसा दूसरी बार

ख़बर सुनें

बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले रविवार को नागपुर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन छत्तीसगढ़ के हिस्से में आई है, लेकिन यहीं के मुख्यमंत्री को सूचना नहीं दी गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने ऐसा ऐसा दूसरी बार किया है। 

यह भी पढ़ें…Rajnandgaon: वंदे भारत का छत्तीसगढ़ में वेलकम, ढोल बजाकर नाचे लोग, नागपुर में पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो देते
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए महासमुंद रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। वंदे भारत ट्रेन को लेकर पूछे गए सवार पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, जब ट्रेन छत्तीसगढ़ से शुरू हुई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो दे देते। आप नागपुर से शुरू किए यह अच्छी बात है। रेल मंत्रालय ने अंतागढ़ से ट्रेन शुरू की थी, तब भी मुझे कोई सूचना नहीं दी गई थी। 

किराया इतना अधिक की आम आदमी नहीं बैठ सकता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को सौगात दी है, लेकिन किराया इतना अधिक है कि आम आदमी उसमें चढ़ ही नहीं सकता है। बड़े लोग ही चढ़ेंगे, पैसे वाले लोग चढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो मध्यमवर्गीय लोग हैं, गरीब लोग हैं, लोअर मिडिल क्लास के हैं, वे जिन ट्रेनों में यात्रा करते थे, उसे तो बंद कर दिया है। 30 से 40 ट्रेनें महीनों से बंद हैं, आपको पता है। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: भूपेश सरकार के 17 दिसंबर को पूरे हो रहे चार साल, गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा

40 ट्रेनें बंद हैं, उस पर चुप क्यों 
उन्होंने कहा कि, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। एक ट्रेन शुरू हो गई तो पूरे छत्तीसगढ़ को सिर पर उठा लिया। हम भी बधाई देते हैं, अच्छा है। किराया कम होना चाहिए। जो 40 ट्रेनें बंद हुई हैं उस पर इनके सांसद चुप क्यों हैं। इतने दिनों तक चुप क्यों रहे। हमारे लोग मांग करते रहे लेकिन सांसद अरुण साव एक शब्द नहीं बोले। राजनांदगांव के सांसद भी एक शब्द नहीं बोले और न रमन सिंह ने कुछ कहा।

विस्तार

बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले रविवार को नागपुर में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन छत्तीसगढ़ के हिस्से में आई है, लेकिन यहीं के मुख्यमंत्री को सूचना नहीं दी गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने ऐसा ऐसा दूसरी बार किया है। 

यह भी पढ़ें…Rajnandgaon: वंदे भारत का छत्तीसगढ़ में वेलकम, ढोल बजाकर नाचे लोग, नागपुर में पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो देते

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए महासमुंद रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। वंदे भारत ट्रेन को लेकर पूछे गए सवार पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, जब ट्रेन छत्तीसगढ़ से शुरू हुई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को निमंत्रण तो दे देते। आप नागपुर से शुरू किए यह अच्छी बात है। रेल मंत्रालय ने अंतागढ़ से ट्रेन शुरू की थी, तब भी मुझे कोई सूचना नहीं दी गई थी। 

किराया इतना अधिक की आम आदमी नहीं बैठ सकता

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को सौगात दी है, लेकिन किराया इतना अधिक है कि आम आदमी उसमें चढ़ ही नहीं सकता है। बड़े लोग ही चढ़ेंगे, पैसे वाले लोग चढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि जो मध्यमवर्गीय लोग हैं, गरीब लोग हैं, लोअर मिडिल क्लास के हैं, वे जिन ट्रेनों में यात्रा करते थे, उसे तो बंद कर दिया है। 30 से 40 ट्रेनें महीनों से बंद हैं, आपको पता है। 

यह भी पढ़ें…Chhattisgarh: भूपेश सरकार के 17 दिसंबर को पूरे हो रहे चार साल, गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा

40 ट्रेनें बंद हैं, उस पर चुप क्यों 

उन्होंने कहा कि, सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। एक ट्रेन शुरू हो गई तो पूरे छत्तीसगढ़ को सिर पर उठा लिया। हम भी बधाई देते हैं, अच्छा है। किराया कम होना चाहिए। जो 40 ट्रेनें बंद हुई हैं उस पर इनके सांसद चुप क्यों हैं। इतने दिनों तक चुप क्यों रहे। हमारे लोग मांग करते रहे लेकिन सांसद अरुण साव एक शब्द नहीं बोले। राजनांदगांव के सांसद भी एक शब्द नहीं बोले और न रमन सिंह ने कुछ कहा।

Source link

Show More
Back to top button