भाटापारा के नगर पालिका कन्या उच्चतरशाला को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
एक मार्च से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के द्वारा बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें भाटापारा के 14 स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां कुल 5282 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। हाई स्कूल के कुल 2744 और हायर सेकेंडरी के 2538 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगें।
शासकीय बहुउद्देशी भाटापारा मे हाई स्कूल के परीक्षार्थी 431 और हायर सेकेंडरी के 465, शासकीय हाई स्कूल ग्राम बिटकुली मे हाई स्कूल के 141 व हायर सेकेंडरी के 146 परीक्षार्थी, भाटापारा पंचम दिवान कन्या शाला हाई स्कूल के परीक्षार्थी 112, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 87, भाटापारा नगर पालिका कन्या शाला हाई स्कूल के परीक्षार्थी 202, प्राइवेट मे 33, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 211, प्राइवेट मे 81, ग्राम पंचायत गोढ़ी टी हाई स्कुल के परीक्षार्थी 274, प्राइवेट मे 1, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 231, ग्राम दतरेंगी हाई स्कुल के परीक्षार्थी 213, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 217 शामिल होंगे।
इसीतरह ग्राम पंचायत कोसमंदा हाई स्कूल के परीक्षार्थी 163, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 76, ग्राम खैरा हाई स्कूल के परीक्षार्थी 252, प्राइवेट मे 5, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 204 प्राइवेट मे 2, ग्राम अर्जुनी हाई स्कुल के परीक्षार्थी 131, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 121, ग्राम गुर्रा हाई स्कूल के परीक्षार्थी 160, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 90, ग्राम तरेंगा हाई स्कूल के परीक्षार्थी 100, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 97, ग्राम मोपका हाई स्कूल के परीक्षार्थी 234, हायर स्कुल के परीक्षार्थी 251, प्राइवेट मे 6, ग्राम करही बाजार हाई स्कूल के परीक्षार्थी 138, हायर स्कूल के परीक्षार्थी 132 शामिल होंगे।