छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh में टॉपर्स की उड़ान: हेलीकॉप्टर में बैठे 119 विद्यार्थी; एक बच्ची की जिद को CM ने आदेश में बदला

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स को सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की इच्छा शनिवार को पूरी हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद रायपुर में 119 मेधावाी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई। बच्चों की यह आनंदमयी यात्रा (जॉय राइड) सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी। इसके बाद एक छोटे से हवाई सफर ने बच्चों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला दी। दरअसल, यह सब हुआ एक बच्ची की जिद के चलते, जिसकी हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की इच्छा को मुख्यमंत्री बघेल ने आदेश में बदल दिया। 

शिक्षामंत्री ने दिखाई हरी झंडी
मेधावी विद्यार्थियों को इस हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए पहले ही प्रदेश भर से रायपुर बुला लिया गया था। इसके बाद अफसर बच्चों को लेकर पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पहुंचे। फिर शुरू हुआ बच्चों का हवाई सफर। हेलीकॉप्टर में 7 सीटें होने के कारण एक बार में 7 विद्यार्थी ही इसमें बिठाए गए। सबसे पहले लड़कियों के ग्रुप को भेजा गया। शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने हरी झंडी दिखाई उसके बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। रायपुर के ऊपर एक चक्कर पूरा कर हेलीकॉप्टर वापस आया। 

परिजनों से मांगा गया था सहमति पत्र
इसके बाद दूसरे ग्रुप को हेलीकॉप्टर से उड़ान के लिए भेजा गया। इस तरह मेधावी विद्यार्थियों को सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर 18 बार उड़ान भरी। इसके लिए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों से हस्ताक्षर युक्त सहमति पत्र मांगा है। शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वी.के. गोयल ने बताया कि अब तक 119 विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है। इन सभी विद्यार्थियों ने हेलीकॉप्टर से सैर करने की इच्छा जाहिर की है। 

पहली बार टॉपरों को ऐसा तोहफा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की साल 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्र-छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। इनमें कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 छात्र शामिल है। इन सभी को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई। मुख्यमंत्री ने 5 मई को घोषणा की थी कि इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराएंगे।

छात्रा ने CM से पूछा था-मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी
दरअसल, मेधावी विद्यार्थियों के इस हवाई सफर की शुरुआत CM भूपेश बघेल की सभा से हुई। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बघेल 6 मई को प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथनगर पहुंचे थे। यहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा स्मृति ने पूछा था कि मैं कब हेलीकॉप्टर में बैठूंगी। मुख्यमंत्री ने इस पर कहा था कि जब तुम 12वीं कक्षा में टॉप करोगी। उस समय स्मृति जिद पर अड़ गई कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है। मुख्यमंत्री ने उसकी जिद को पूरी की। साथ ही टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में सैर कराने की घोषणा कर दी। 

विस्तार

छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की इच्छा शनिवार को पूरी हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद रायपुर में 119 मेधावाी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई। बच्चों की यह आनंदमयी यात्रा (जॉय राइड) सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी। इसके बाद एक छोटे से हवाई सफर ने बच्चों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला दी। दरअसल, यह सब हुआ एक बच्ची की जिद के चलते, जिसकी हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की इच्छा को मुख्यमंत्री बघेल ने आदेश में बदल दिया। 

Source link

Show More
Back to top button