छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh BJP Candidate Full List 2023: बीजेपी ने 64 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, पूर्व IAS, फिल्म अभिनेता, सांसद और विधायकों को टिकट

विधानसभा चुनाव 2023: 64 प्रत्याशियों के साथ भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, पूर्व IAS, फिल्म अभिनेता, सांसद समेत कई नए चेहरों को मिला टिकट, देखें तस्वीरों के साथ पूरी डिटेल…

रायपुर. भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 64 उम्मीदवारों के नाम हैं. दूसरी सूची में पूर्व आईएएस, फिल्म अभिनेता, सांसद समेत कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. अब पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना ही बाकी रह गया है.

बीजेपी ने सभी सीटिंग एमएलए को चुनाव में उतारा है. सिर्फ एक सीटिंग एमएलए बिंद्रानवागढ़ से डमरूधर पुजारी की टिकट कटी है. वहीं इस बार चार सांसद अरुण साव, विजय बघेल, गोमती साय और रेणुका सिंह को भी विधानसभा की टिकट दी गई है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर रामपुर, नारायण चंदेल जांजगीर, अरुण साव लोरमी, अजय चंद्राकर कुरुद, बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण रायपुर से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.

आपको बता दें कि भाजपा अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. वहीं अब दूसरी सूची में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. अब पांच विधानसभा बेमेतरा, अंबिकापुर, पंडरिया, बेलतरा और कसडोल में प्रत्याशी का ऐलान बाकी रह गया है.

ये हैं भाजपा के प्रत्याशी –

राजनांदगांव – डॉ. रमन सिंह
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
रामपुर- ननकीराम कंवर
भिलाईनगर- प्रेमप्रकाश पांडेय
नारायणपुर – केदार कश्यप
कुनकुरी – विष्णुदेव साय
बिल्हा- धरमलाल कौशिक
जाँजगीर- नारायण चंदेल
भाटापारा विधानसभा – शिवरतन शर्मा
केशकाल – पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम
मस्तूरी- कृष्णामूर्ति बांधी
कुरुद- अजय चंद्राकर
आरंग- ख़ुशवंत सिंह
बसना- संपत अग्रवाल
रायपुर उत्तर- पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
लोरमी- अरुण साव
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
वैशालीनगर- रिकेश सेन
कवर्धा – विजय शर्मा
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
पत्थलगांव- गोमती साय
रायगढ़- ओपी चौधरी
बीजापुर- महेश गागड़ा
कोंडागांव- लता उसेंडी
अंतागढ़- विक्रम उसेंडी
धरसींवा- अनुज शर्मा
अकलतरा – सौरभ सिंह
पाली तानाखार- रामदयाल उइके
भाटापारा-शिवरतन शर्मा
मुंगेली- पुन्नूलाल मोहिले
दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर
मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जयसवाल
दुर्ग शहर- गजेंद्र यादव
चन्द्रपुर – संयोगिता सिंह जूदेव
जशपुर- रायमुनि भगत
भरतपुर सोनहट- रेणुका सिंह
बलौदाबाजार- टंकराम वर्मा
डोंगरगांव- भरत वर्मा
जगदलपुर- किरण देव
जैजेपुर-कृष्णकांत चंद्रा
बिंद्रानवागढ़ – गोवर्धन मांझी
भानुप्रतापुर – गौतम उईके
कोटा विधानसभा – प्रबल प्रताप जूदेव
सारंगढ़ – शिव कुमारी चौहान
धमतरी – रंजना साहू
सामरी – उधेश्वरी पैकरा
गुंडरदेही – वीरेंद्र साहू
संजारी बालोद – राकेश यादव
नवागढ़ – दयालदास बघेल
अहिवारा विधानसभा – डोमन लाल कोरसेवाड़ा
डोंगरगढ़ – विनोद खांडेकर
पामगढ़ विधानसभा – संतोष लहरे
सक्ती विधानसभा – डॉ. खिलावन साहू
बिलाईगढ़ – डॉ. दिनेश लाल जांगड़े
कटघोरा विधानसभा – प्रेमचन्द पटेल
महासमुंद विधानसभा – योगेश्वर राजू सिन्हा
दंतेवाड़ा विधानसभा – चैतराम नेताम
चित्रकोट विधानसभा – विनायक गोयल
कोंटा विधानसभा – सोयम मुक्का
सीतापुर – रामकुमार टोप्पो

 

 

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button