
Chhattisgarh Bilaspur youth’s murdered body recovered: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक का अधजला शव मिला है। युवक के कमर से कंधे तक का हिस्सा जला हुआ है। शव को साड़ी से ढका हुआ था। मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान भी हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए शव को जलाया गया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
शुक्रवार शाम को स्थानीय लोग रतनपुर के चांदीपारा इलाके में पहाड़ी के नीचे से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर शव पर पड़ी। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पूछताछ में युवक की पहचान सूरज खैरवार (30) के रूप में हुई।
घूम-घूम कर मजदूरी करता था युवक
टीआई नरेश चौहान ने बताया कि युवक शुक्रवार सुबह काम की तलाश में घर से निकला था, जिसके बाद परिजनों को उसका जला हुआ शव मिलने की खबर मिली। परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ जारी है। युवक घूम-घूम कर मजदूरी करता था।
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने की जांच
मृतक के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि युवक की किसी दूसरी जगह हत्या की गई है, जिसके बाद शव को पहाड़ी से नीचे लाकर फेंका गया है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया है।
पुलिस टीम युवक के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि युवक को आखिरी बार किसके साथ देखा गया था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS