
Chhattisgarh Bilaspur wife affair temple priest murder accused arrested: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सब्जी व्यापारी ने चार रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुजारी की उसकी पत्नी से प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या कर दी। अवैध संबंधों के चलते मुख्य आरोपी का 6 महीने पहले अपनी पत्नी से सामाजिक तलाक हो गया था। जिसके बाद से वह मौके की तलाश में था।
हमलावरों ने पुजारी को बाइक की पूजा करवाने के बहाने बाहर बुलाया, फिर सस्पेंशन पाइप और ईंट से लगातार वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर एक नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है।

जानिए क्या है पूरा मामला?
दरअसल, परसाकांपा गांव निवासी जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू (30) गांव के पाठ बाबा मंदिर का पुजारी था। वह मंदिर में ही रहता था। रोज़ाना की तरह रविवार सुबह 6 बजे बेटे जागेश्वर को चाय देने उसकी माँ मंदिर पहुँची। तभी उसने मंदिर के बाहर खून से लथपथ बेटे का शव देखा। वह चीखने-चिल्लाने लगी और लोगों को बुलाने लगी। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे थे
हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी रजनेश सिंह, एडिशनल एसपी अर्चना झा, कोटा एसडीओपी नुपुर उपाध्याय और एसीसीयू की टीम मौके पर पहुँची। इस दौरान जाँच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई।
पुजारी की हत्या जिस तरह से की गई, उसे देखकर एसएसपी रजनेश सिंह को मामला भांप गया। उन्होंने जाँच के लिए एक टीम गठित की और सभी को सतर्क करते हुए अलग-अलग एंगल से जाँच करने के निर्देश दिए।

12 घंटे के अंदर 5 आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान, खोजी कुत्ता एक आरोपी के घर गया, जिसके आधार पर पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ शुरू कर दी। जांच में पता चला कि पुजारी के महिला से अवैध संबंध थे।
इसलिए, महिला से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। वारदात में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला ने राज खोला, एक-एक करके आरोपी पकड़े गए
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पुजारी जागेश्वर पाठक ने मंदिर का खेत सब्जी व्यापारी सुरेश धुरी (35) को दे रखा था। सुरेश और उसकी पत्नी उसमें फसल उगाते थे। इसी दौरान पुजारी और सुरेश की पत्नी के बीच अवैध संबंध बन गए।
यह पता चलने पर सुरेश ने अपनी पत्नी को मना किया और पुजारी को भी समझाया। लेकिन, दोनों के बीच बातचीत जारी रही। जिसके चलते सुरेश ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया। करीब 6 महीने पहले उसने उससे सामाजिक तलाक भी ले लिया।
बाइक पूजा करने के बहाने बुलाया और फिर हमला कर दिया
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि सबसे पहले सुरेश धुरी के रिश्तेदार मुकेश धुरी (23) को मुंगेली जिले के जरहागांव इलाके के अमौरा से पकड़ा गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि सुरेश धुरी समेत पांच लोगों ने पुजारी पर सस्पेंशन पाइप और ईंट से हमला किया था।
जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद सभी भाग गए। उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने कहा- अवैध संबंधों के चलते हुआ तलाक, इसलिए मार डाला
पुलिस टीम मुख्य आरोपी सुरेश धुरी के ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। घटना वाली रात करीब 9 बजे उसकी लोकेशन गाँव में मिली। उसके परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह धमतरी भाग गया है। जिस पर एसएसपी रजनेश सिंह ने धमतरी एसपी को बुलाया और उनकी टीम की मदद से मुख्य आरोपी सुरेश धुरी को धमतरी के भखारा में पकड़ लिया गया।
जिसके बाद एसीसीयू की टीम धमतरी पहुँची और देर रात आरोपी सुरेश को लेकर बिलासपुर पहुँची। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से पुजारी की हत्या की है। उसने यह भी बताया कि पुजारी के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसके कारण उसका तलाक हो गया था। इसलिए उसने उसकी हत्या की साजिश रची।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS