छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए शराब दुकान में चोरी: महंगी शराब की बोतलें छोड़ गए, सिर्फ पैसे ले गए, फिर दोस्तों के साथ पार्टी की

Chhattisgarh Bilaspur Theft in liquor shop to gift mobile to girlfriend: बिलासपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए मोबाइल चोरी कर लिया। यह चोरी प्रीमियम वाइन शॉप से ​​की गई। यहां आरोपी महंगी शराब की बोतलें तो नहीं ले गए, लेकिन काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपए चुरा लिए। आरोपी और बाहर खड़े दो दोस्तों ने यह पैसे आपस में बांट लिए और पार्टी में उड़ा दिए। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल प्रीमियम शॉप के सुपरवाइजर अर्जुन बंजारे ने बताया कि 22 अप्रैल को शराब के स्टॉक का मिलान किया गया था। इसके बाद वह रात करीब 11 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह जब दुकान खोली तो फॉल्स सीलिंग टूटी मिली। दराज में रखे रुपए भी गायब थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी उन्होंने बताया कि दुकान के अंदर का शटर बंद था, लेकिन सीलिंग टूटी हुई थी। इसके बाद चोरी की सूचना आबकारी विभाग के अधिकारियों और तारबाहर पुलिस को दी गई। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करने दुकान पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

सीसीटीवी में दिखा चोर

पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसमें एक युवक रात 1.32 बजे छत पर लगी फाल्स सीलिंग तोड़कर अंदर घुसता हुआ दिखाई दिया। उसने मुंह पर तौलिया बांध रखा था। दुकान के अंदर पहुंचकर उसने काउंटर की दराज तोड़कर उसमें रखे 97 हजार 800 रुपए निकाल लिए और छत के रास्ते वापस चला गया।

महंगी शराब की एक भी बोतल गायब नहीं

घटना के बाद आबकारी अधिकारियों ने महंगी बोतलों की चोरी के संदेह पर स्टॉक का मिलान भी किया। हालांकि दुकान में एक भी बोतल गायब नहीं मिली, जबकि दुकान में एक हजार से 30 हजार तक की बोतलें रखी हुई थीं।

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए खरीदा था मोबाइल

पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे युवक और उसके दोस्तों के बारे में जानकारी जुटाई। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध संजू बेरिया ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए मोबाइल खरीदा है। साथ ही दोस्तों के साथ पार्टी करके पैसे उड़ा रहा है।

आरोपी पकड़े गए, लेकिन चोरी की रकम बरामद नहीं हुई

पुलिस ने तोरवा के बापू नगर निवासी संजू बेरिया (20 वर्ष) को पकड़ा। इसके साथ ही सिटी कोतवाली क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पास रहने वाले धरपोंगा चतुर्बेदानी (20 वर्ष) और पुराने बस स्टैंड के पास रहने वाले अजीत कुमार राजवाड़े उर्फ ​​गोलू (27 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस इन आरोपियों से चोरी की रकम बरामद नहीं कर सकी।

तौलिया लपेटकर अंदर गया था मुख्य आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि संजू बेरिया टीन शेड और फॉल्स सीलिंग काटकर दुकान में घुसा था। पहचान छिपाने के लिए उसने मुंह और चेहरे पर तौलिया लपेटा हुआ था। इस दौरान उसके दो दोस्त दुकान के बाहर आने-जाने वालों पर नजर रख रहे थे।

तीनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी की रकम आपस में बांट ली। फिर उसी रकम से दोस्तों के साथ पार्टी की। वहीं, संजू ने चोरी की रकम से मोबाइल खरीदा। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button