Chhattisgarh Bilaspur Tehsildar threatened to send girl students to jail: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पचपेड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल और छात्रावास की समस्याओं को लेकर सोमवार को छात्रों ने मस्तूरी-पचपेड़ी मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान समझाने पहुंची तहसीलदार माया अंचल लहरे ने छात्रों को धमकाते हुए कहा कि- एक बार लिखकर दे दो, तुम सब जेल जाओगे।
दरअसल, छात्र शिक्षक और मैडम पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़क पर बैठे थे। महज आधे घंटे के प्रदर्शन के बाद जाम खत्म हो गया। जाम लगने से वाहनों की कतार लग गई छात्र नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। जिसके बाद मस्तूरी-पचपेड़ी मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे अव्यवस्था को ठीक करने की मांग पर अड़े रहे।
छात्रावास में साफ-सफाई और भोजन की समस्या
छात्रों ने बताया कि छात्रावास में साफ-सफाई और भोजन की समस्या है। जब हम इसे दूर करने की बात करते हैं तो मैडम मनमानी करती हैं। स्कूल में पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही है। शिक्षकों के आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं है। जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। छात्रावास में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी मैडम ध्यान नहीं देती हैं।
पहले सुनी समस्याएं, फिर दी धमकी
छात्रों के चक्काजाम की सूचना मिलने पर तहसीलदार माया अंचल लहरे मौके पर पहुंची। उन्होंने पहले छात्रों की समस्याएं सुनीं, फिर उन्हें चक्काजाम खत्म करने के लिए मनाने लगीं। लेकिन, छात्रों ने उनके सामने ही नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे वह भड़क गईं और छात्रों को जेल भेजने की धमकी देने लगीं।
DEO ने छात्राओं से कहा था- जेल जाओगे, सरकार ने हटाया
राजनांदगांव में शिक्षकों की कमी की शिकायत करने पर छात्राओं को धमकी देने वाले DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) अभय जायसवाल को हटा दिया गया है। छात्राओं ने दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगाया था। दो दिन पहले मीडिया के सामने छात्राओं के रोने का वीडियो भी सामने आया था
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS