
Chhattisgarh Bilaspur Student Dies In Road Accident LIVE ACCIDENT CCTV VIDEO: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूटर सवार 13 साल के छात्र ने एक महिला को टक्कर मार दी, जिसके बाद वह खुद सड़क पर गिर गया. इसी दौरान बगल से गुजर रही बस के पहिये के नीचे नाबालिग का सिर आ गया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
Chhattisgarh Bilaspur Student Dies In Road Accident LIVE ACCIDENT CCTV VIDEO: जानकारी के मुताबिक, करबला कोदु चौक निवासी अरमान हसन सर्राफा का काम करते हैं. वह फेरी लगाकर आभूषण बेचता है। मंगलवार दोपहर रिश्तेदार महिला अस्पताल गई थी, उसे लेने के लिए उसका बेटा रिजवान हसन उर्फ रिज्जू (13) स्कूटर लेकर घर से निकला था, लेकिन दयालबंद मेन रोड पर गलत साइड से बस को ओवरटेक करते समय हादसा हो गया।
बस ड्राइवर को भी समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है
Chhattisgarh Bilaspur Student Dies In Road Accident LIVE ACCIDENT CCTV VIDEO: हादसे में महिला भी घायल हो गई। वहीं, बस ड्राइवर को समझ नहीं आया कि नाबालिग लड़का पहिए के नीचे कैसे आ गया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम लग गया और वाहनों की कतार लग गई।
Chhattisgarh Bilaspur Student Dies In Road Accident LIVE ACCIDENT CCTV VIDEO: खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल करने में जुट गयी. इसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा छात्र पहिए के नीचे
Chhattisgarh Bilaspur Student Dies In Road Accident LIVE ACCIDENT CCTV VIDEO: घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पता चला कि पास की एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच की। इसके बाद यह बात सामने आई कि हादसा ओवरटेक करने की वजह से हुआ था. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS