छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में किसान को कुल्हाड़ी से काट डाला: गाली देने से मना करने पर खूनी खेल, गुस्साए लोगों ने आरोपी को बांधकर पीटा

Chhattisgarh Bilaspur Murder Update। Farmer Murder With An Axe: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार सुबह गाली देने से मना करने पर एक किसान की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. किसान खेत की रखवाली करने गया था। तभी अचानक एक युवक ने उससे कुल्हाड़ी छीन ली और उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को बांधकर जमकर पीटा. घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है.

Chhattisgarh Bilaspur Murder Update। Farmer Murder With An Axe:पुलिस के मुताबिक ग्राम फरहदा निवासी लोचनप्रसाद धुरी (65) खेती करते थे। मंगलवार सुबह वह ग्राम कर्रा खार स्थित खेतों में फसल की रखवाली करने गया था। तभी सुबह करीब 7 बजे कमलेश्वर पैकरा वहां से गुजर रहे थे.

Chhattisgarh Bilaspur Murder Update। Farmer Murder With An Axe: इस दौरान उन्होंने किसान से गाली-गलौज की, तो गाली देने से मना किया. तभी अचानक पीछे से कमलेश्वर ने उसकी कुल्हाड़ी छीन ली। इससे पहले कि लोचन कुछ समझ पाता, उसने तेजी से हमला कर दिया। जिससे लोचन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा।

लोगों ने हत्यारे को बांधकर जमकर पीटा

कोरिया के बैकुंठपुर निवासी आरोपी कमलेश्वर पैकरा पेशे से ड्राइवर है। लोगों ने उसे किसान की हत्या करते हुए देख लिया, जिसके बाद वह भाग रहा था. इसी दौरान लोगों ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया. उन्होंने उसके हाथ-पैर बांध दिए और जमकर पिटाई की। कुछ ग्रामीणों ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

वोटिंग के दौरान हत्या, देर से पहुंची पुलिस

लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर में सुबह से ही वोटिंग जारी है. जब किसान की हत्या हुई तो पुलिस अधिकारी से लेकर थानेदार तक सभी चुनाव ड्यूटी में व्यस्त थे. वहीं, थाने में दो से तीन पुलिसकर्मी ही मौजूद थे. इसलिए सूचना मिलने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

पुलिस हत्या की वजह का पता नहीं लगा सकी है

गांव के लोगों ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. जब किसान ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह क्रोधित हो गया और किसान से कुल्हाड़ी छीनकर उस पर हमला कर दिया। इधर, पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी युवक को पकड़ लिया गया है। लेकिन, वह कुछ नहीं बोल रहे हैं. जिससे हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच जारी है.

बेटे ने कहा-हत्यारे को फांसी होनी चाहिए

Chhattisgarh Bilaspur Murder Update। Farmer Murder With An Axe: मृतक के बेटे लोचनप्रसाद धुरी का कहना है कि हम आरोपियों को न तो जानते हैं और न ही उनसे कोई दुश्मनी है. बिना वजह कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। जिस तरह से मेरे पिता की हत्या की गयी. कानून को उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए.’

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button