Chhattisgarh Bilaspur girls beat up the liquor shop manager with sticks: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ लड़कियों ने शराब की दुकान पर पथराव कर दिया। दुकान के मैनेजर ने जब बाहर आकर इसका विरोध किया तो लड़कियों ने उस पर हमला कर दिया। मैनेजर को डंडे से पीटा गया और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चिंगराजपारा में सरकारी शराब की दुकान है। सोमवार रात लड़कियां कुछ लड़कों के साथ वहां पहुंचीं। उन्होंने शराब की दुकान में पत्थर और खाली बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और तोड़फोड़ शुरू कर दी। यह देख दुकान के मैनेजर बाहर आ गए और विरोध करने लगे।
मैनेजर पर लाठी चलाई गईं, पिटाई से कपड़े फट गए
मैनेजर को विरोध करते देख लड़कियां और युवक लाठी लेकर दुकान में घुस गए। उन्होंने मैनेजर को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हंगामा होता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने मैनेजर को भी पीटना शुरू कर दिया और उसके कपड़े फाड़ दिए। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और भीड़ को शांत कराया।
पुलिस द्वारा शराब की दुकान पर की गई कार्रवाई से भड़की लड़कियां
दरअसल, शराब की दुकान के पास एक मकान में रहने वाले लोग शराब की दुकान चलाते हैं। पिछले दिनों आबकारी विभाग की टीम ने शराब की दुकान पर छापा मारकर कार्रवाई की थी। आरोप है कि विभाग की इस कार्रवाई से वहां रहने वाली लड़कियां नाराज थीं।
उन्हें मैनेजर पर शिकायत करने का शक था
उन्हें शक था कि शराब की दुकान के मैनेजर की शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। इसी बात से लड़कियां शराब की दुकान के मैनेजर से रंजिश रखने लगीं। सोमवार रात मौका पाकर लड़कियों ने अपने परिजनों और अन्य लोगों के साथ मिलकर शराब की दुकान पर हमला बोल दिया।
सोशल मीडिया पर सीसीटीवी वीडियो वायरल
शराब की दुकान के सामने हंगामा करतीं, पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ करतीं और मैनेजर से मारपीट करतीं लड़कियों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इसमें लड़कियां मैनेजर को डंडों से पीटती नजर आ रही हैं। मैनेजर ने इस मामले में सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यहां संदिग्ध युवक-युवतियों का जमावड़ा लगा रहता है
बताया जा रहा है कि शराब की दुकान के पास संदिग्ध गतिविधियां भी होती हैं। आरोप है कि लड़कियां और युवक दुकान से शराब खरीदकर रखते हैं और फिर देर रात लोगों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। इन अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं होती।
इसे भी पढ़ें- Nirahua-Amrapali Suhagrat Video: निरहुआ और आम्रपाली ने पलंग पर मचाया गर्दा, बोल्ड सीन देख हो जाएंगे मदहोश
इसे भी पढ़ें- India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
इसे भी पढ़ें- Sex Power Increasing Tablets: एक गोली का 1 से 7 घंटे रहेगा असर, Viagra, Cialis, Levitra, Kamagra, KamaSutra LongLast
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS