former minister Kawasi Lakhma statement: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक और विवादित बयान दिया है। बिलासपुर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताये रास्ते पर चलती है। जबकि बीजेपी नाथूराम गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना यह भी कहा कि जो नेता सबसे ज्यादा झूठ बोलता है वह दाढ़ी वाला नेता है।
लखमा के इस बयान पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा कांग्रेस के अनपढ़ और जाहिल नेताओं की श्रेणी में आते हैं. कांग्रेस महात्मा गांधी की नहीं, बल्कि सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी की पूजा करने वाली पार्टी है।
कवासी लखमा ने ये बात सकरी में राहुल गांधी की सभा से पहले कही थी। इस दौरान उन्होंने बस्तर की तरह दोहराया कि बिलासपुर की जनता अगर तीसरे नंबर पर बटन दबा देगी तो देवेन्द्र यादव जीत जायेंगे और मोदी मर जायेंगे. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि कम है.
महतारी वंदन योजना के पैसे से बस्तरवासी रोटी भी नहीं खरीद सकते
कवासी ने कहा कि महतारी वंदन योजना के पैसे से बस्तर के लोग चेपाती (शराब पीना) भी नहीं खरीद सकते. उन्होंने मुख्यमंत्री साय पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में शराब के दाम बढ़ा दिये हैं. शराब महंगी हो गई है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो उन्होंने जीएसटी खत्म कर महंगाई कम करने का दावा किया. इसके साथ ही कहा गया कि महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये मिलेंगे, जिससे गुड़ाखू का खर्च निकल जाएगा और चेपटी की जगह बोतल मिलेगी.
भारत में झूठ बोलने का नाम है दाढ़ी वाले नेता
कवासी लखमा ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा कि भारत में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता दाढ़ी वाला है. फिर उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 100 रु. सबके खाते में 15 लाख आएंगे, लेकिन क्या उन्हें 15 पैसे भी मिले? महंगाई कम करने का वादा किया था, क्या आपने महंगाई कम की? युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, क्या नौकरी मिली?
विष्णुदेव साय को जंगल काटने के लिए सीएम बनाया गया
कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री साय पर निशाना साधते हुए पूछा कि क्या उन्हें जंगल काटने के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है. अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई तो हम इस बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाना है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS