
Chhattisgarh Bilaspur female lawyer beats client: बिलासपुर के पारिवारिक न्यायालय में एक महिला वकील ने अपने मुवक्किल और उसके परिवार के साथ मारपीट की। इस दौरान, वकील ने हृदय रोगी महिला को धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया, जिसके बाद वह उसकी बेटी के बाल खींचने लगी। साथ ही, वह अपने भाई की टी-शर्ट पकड़कर उसे धमकाती रही।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। 10 जुलाई को हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वकील कह रही है कि वह किसी से नहीं डरती। वहीं, पुलिस बीच-बचाव करने आई तो ज़रूर, लेकिन उसे रोक नहीं पाई।
पीड़िता सुमन ठाकुर ने महिला वकील पर फीस लेने के बाद केस लड़ने से इनकार करने का आरोप लगाया है। वहीं, वकील लीना अग्रहरि ने महिला के भाई पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया।

फीस लेने के बाद केस लड़ने से इनकार करने का आरोप
शहर की महिला सुमन ठाकुर का अपने पति से पारिवारिक विवाद चल रहा है, जिस पर उन्होंने पारिवारिक न्यायालय में केस दायर किया है। गुरुवार, 10 जुलाई को सुमन अपनी माँ सावित्री देवी और भाई मुकुंद ठाकुर के साथ फ़ैमिली कोर्ट पहुँची। तभी वकील लीना अग्रहरि से फ़ीस को लेकर विवाद हो गया।
सुमन ठाकुर का आरोप है कि फ़ीस लेने के बावजूद वकील ने उनका केस लड़ने से इनकार कर दिया। जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया, तो वकील लीना अग्रहरि भड़क गईं और सुमन के बाल पकड़कर उसे पीटने लगीं। वीडियो में वकील लीना ने मुकुंद ठाकुर पर बदसलूकी का भी आरोप लगाया है।

वीडियो बनाने पर भाई का कॉलर पकड़ा
पीड़िता सुमन ठाकुर की माँ सावित्री देवी हृदय रोगी हैं और कुछ महीने पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है। जब वह बीच-बचाव करने गईं, तो वकील ने उन्हें धक्का देकर ज़मीन पर गिरा दिया। जब भाई मुकुंद सिंह ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो वकील ने उनकी टी-शर्ट पकड़ ली और उनका मोबाइल भी छीनने की कोशिश की।
अदालत परिसर में वकीलों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस देखती रही
इस विवाद के दौरान महिला पुलिसकर्मियों सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने महिला वकील की गुंडागर्दी रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। इस दौरान वकीलों की भीड़ भी जमा हो गई। महिला वकील पीड़िता की बजाय वकील के पक्ष में खड़ी दिखीं और उस पर मारपीट का आरोप लगाने लगीं।
टीआई ने कहा- दोनों पक्षों में समझौता हो गया है
सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि कोर्ट परिसर में महिला वकील और शिकायतकर्ता महिला व उसके परिजनों के बीच विवाद और हाथापाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने आपस में समझौता कर लिया है।

5 दिन पहले एक और महिला वकील ने की थी मारपीट
इससे पहले भी 5 जुलाई को फैमिली कोर्ट में एक और महिला वकील पर मारपीट का आरोप लगा था। यह घटना तिफरा इलाके की है, जहाँ वकील कुंती पवार पर शिकायतकर्ता महिला प्रिया द्विवेदी से पैसे लेकर मारपीट करने का आरोप है। प्रिया द्विवेदी ने इस संबंध में सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्रिया द्विवेदी का पति जेल में है और उसे छुड़ाने के लिए वह वकील कुंती पवार से मिली थीं। आरोप है कि हाईकोर्ट से ज़मानत दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लिए गए। लेकिन इसके लिए कोई अर्ज़ी नहीं दी गई। जब प्रिया ने इसका विरोध किया, तो वकील कुंती पवार ने उनकी पिटाई कर दी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS