छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

गाय के बछड़े को कार से कुचला, VIDEO: कार रिवर्स करते समय पहिए के नीचे आया बछड़ा, गौ-सहायक ने लड़की पर दर्ज कराई FIR

Chhattisgarh Bilaspur Cow calf crushed by car VIDEO: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती ने कार रिवर्स करते समय सड़क पर बैठे गाय के बछड़े को कुचल दिया। बछड़े की पहिए के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना सोमवार की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गौ-सहायक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, रजनी दास एकता कॉलोनी स्थित घर से कार लेकर निकली थी। इस दौरान वह गायों को देखकर कार रिवर्स कर रही थी। इसी दौरान मोड़ पर कार आगे बढ़ाने के दौरान गाय का बछड़ा पहिए के नीचे आ गया। इसे बचाने के लिए युवती ने कार आगे-पीछे करनी शुरू कर दी। लेकिन, पहिए के नीचे आने से बछड़े की मौत हो गई।

गौ-सहायकों से युवती ने मांगी माफी

बछड़े को कार से कुचलने का मामला सामने आने के बाद गौ-सहायकों ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन, बाद में गौ-सहायकों ने बछड़े की पूजा करने और युवती के माफी मांगने के बाद शिकायत वापस ले ली।

झारखंड की युवती से छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के बाद हत्या: प्रेमी और उसके दोस्त ने पत्थर से चेहरा कुचला, फिर गला घोंटकर मार डाला

वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद दूसरे गौ सेवक विकास सिंह ने सरकंडा थाने में फिर से शिकायत दर्ज कराई। सरकंडा थाना प्रभारी तोप सिंह नौरंग का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वीडियो के आधार पर महिला की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति: लोकांश एल्मा को दंतेवाड़ा और अभिषेक तंबोली को बीजापुर, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी मिली ?

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button