छत्तीसगढ़शिक्षास्लाइडर

प्रिंसिपल ने छात्रा को थप्पड़ मारा VIDEO: टीसी लेने के लिए कॉलेज वाले घूमा रहे थे, ऊंची आवाज में बात करने पर विवाद

Chhattisgarh Bilaspur College Principal slapped a student VIDEO: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टीसी लेने कॉलेज आई एक छात्रा की महिला प्रिंसिपल से बहस हो गई। प्रिंसिपल ने छात्रा को तेज़ आवाज़ में बात करने पर थप्पड़ जड़ दिया। मोबाइल छीनने की कोशिश की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। घटना के बाद छात्रा ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सरकंडा के राजकिशोर नगर निवासी अंकिता यादव नेवसा गाँव स्थित बीआर साव कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसका प्रवेश खेल कोटे से हुआ था। इसलिए पहले और दूसरे वर्ष में उससे कोई फीस नहीं ली गई। कॉलेज प्रबंधन ने जब अंतिम वर्ष में फीस जमा करने को कहा, तो छात्रा ने कहा कि वह टीसी दे देगी।

छात्रा का आरोप – प्रबंधन उसे टीसी देने के लिए चक्कर कटवा रहा

छात्रा अंकिता यादव ने बताया कि फीस मांगने पर वह कॉलेज से टीसी लेने के लिए लगातार चक्कर कटवा रही है। उसे अंतिम वर्ष में दूसरे कॉलेज में प्रवेश लेना है। लेकिन, कॉलेज प्रबंधन उसे टीसी देने के नाम पर कई दिनों से चक्कर कटवा रहा था। जब उसने इसका विरोध किया, तो प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने उसे थप्पड़ मार दिया।

उसे ऊँची आवाज़ में बात करने से मना करने पर विवाद हुआ

इधर, प्रभारी प्राचार्य अंजना साहू ने आवेदन करते समय उसे नो ड्यूज फॉर्म भरने को कहा। इससे नाराज छात्रा संबंधित प्रोफेसर के पास गई। नाराज छात्रा ने प्रोफेसर से ऊँची आवाज़ में बात की। उसने प्राचार्य को इसकी जानकारी दी।

प्राचार्य कक्ष के बाहर बहस चल रही थी, तभी छात्रा ऊँची आवाज़ में बात करने लगी। इससे नाराज प्राचार्य अंजना साहू ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद छात्रा भड़क गई और प्राचार्य के साथ धक्का-मुक्की और चिल्लाने लगी।

छात्रा के साथ आए युवक ने बनाया वीडियो

इस दौरान, छात्रा के साथ आया युवक प्राचार्य और कॉलेज स्टाफ की हरकतों का वीडियो बना रहा था। जिसमें प्राचार्य अंजना छात्रा को थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही हैं। इसी दौरान प्राचार्य ने वीडियो बना रहे युवक के हाथ से मोबाइल छीन लिया और वीडियो बंद कर दिया। हालांकि, थप्पड़ मारने और विवाद का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीआई ने कहा- दोनों पक्षों ने शिकायत की है

इस मामले में रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि रतनपुर के नेवसा स्थित कॉलेज में छात्र और प्राचार्य के बीच विवाद हुआ था। दोनों ने इस मामले में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस इस मामले की जाँच के बाद कार्रवाई करेगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button