सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत: करवा चौथ पर पत्नी को लेने आया था ससुराल, देवी दर्शन कर लौटते समय बाइक को ट्रक ने कुचला
Chhattisgarh Bilaspur Brother-in-law and brother-in-law die in a road accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे जीजा-साले की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के जैतपुर से एक युवक करवा चौथ मनाने और पत्नी को लाने के लिए ससुराल आया था। महामाया देवी के दर्शन कर लौटते समय यह हादसा हुआ।
घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। इससे एक दिन पहले दो अलग-अलग हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह पिछले दो दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
करवा चौथ पर ससुराल आया था युवक
जानकारी के अनुसार एमपी के जैतपुर के रूपौला निवासी दिलीप सिंह (26) की रतनपुर में ससुराल है। करवा चौथ पर उसकी पत्नी रतनपुर के करैहापारा स्थित ससुराल आई थी। वह पत्नी के साथ करवा चौथ मनाकर उसे लेने आया था। सोमवार को वह अपने बड़े साले बृजभान प्रधान (40) के साथ महामाया देवी के दर्शन करने मंदिर गया था।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, साले और साले की मौत
देवी के दर्शन कर बृजभान और दिलीप बाइक से घर लौट रहे थे। मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद दोनों घायलों को रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
खुशियां मातम में बदल गईं
एक दिन पहले ही उसकी पत्नी ने अखंड वैवाहिक सुख की कामना करते हुए करवा चौथ का व्रत रखा था। लेकिन, उसे क्या पता था कि पर्व के दूसरे दिन ही उसका पति उसे हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा। हादसे में पति और भाई की मौत के बाद उसका और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS