Chhattisgarh Bilaspur Boyfriend murdered while meeting his girlfriend: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में प्रेमिका से मिलने गए युवक की उसके परिजनों ने हत्या कर दी। इसके बाद शव को बिलासपुर के चिल्हाटी गांव में लाकर फेंक दिया। मृतक युवक की पहचान टीकाराम केवट (25) के रूप में हुई है, जो बलौदाबाजार का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि टीकाराम शनिवार को अपने दोस्त के साथ जांजगीर-चांपा के डिगोरा गांव में रहने वाली प्रेमिका से मिलने गया था।
मुलाकात के दौरान लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों की बेरहमी से पिटाई की गई। बीच-बचाव करने आए टीकाराम के दोस्त की भी जमकर पिटाई की गई, लेकिन उसने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस लड़की के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पूरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
घटनास्थल पर मिली बाइक से मृतक की पहचान हुई
पचपेड़ी पुलिस को रविवार सुबह पचपेड़ी के जंगलों से खून से लथपथ शव बरामद हुआ। घटनास्थल के चार किलोमीटर के दायरे में तलाशी के दौरान पुलिस को एक बाइक और एक मोबाइल मिला। बाइक नंबर के आधार पर पता चला कि शव टीकाराम का है और मौके पर मिला फोन दीपक का है। टीकाराम के परिजनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपने बड़े भाई की बाइक लेकर प्रेमिका से मिलने गया था। इस दौरान टीकाराम के साथ उसका दोस्त दीपक वर्मा भी था। इसके बाद पुलिस ने दीपक को पकड़ लिया।
पति को छोड़कर प्रेमी संग भागी पत्नी: अब पति ने पता बताने पर रखा 20 हजार इनाम, एक बेटे की है मां
लड़की के पिता ने दोनों को मिलते देखा
दीपक ने बताया कि टीकाराम को अपनी बेटी से मिलते देख लड़की के पिता ने अन्य परिजनों को मौके पर बुला लिया। सभी ने मिलकर टीकाराम की पिटाई शुरू कर दी। उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया। लेकिन किसी तरह वह हमलावरों से बच निकला। इस दौरान उसका मोबाइल रास्ते में गिर गया। दीपक के बयान पर पुलिस ने लड़की के पिता और अन्य परिजनों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है।
पहले उसे समझाया, फिर नहीं मानने पर मार डाला
अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक टीकाराम के परिजनों को उसका लड़की से मिलना-जुलना पसंद नहीं था। लड़की के परिजनों ने कई बार टीकाराम को समझाया भी था। फिर भी वह नहीं माना और लड़की से मिलने जाता रहा, जिससे नाराज परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका
पचपेड़ी पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक टीकाराम की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को पचपेड़ी क्षेत्र के जंगल में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस को लड़की के पिता, उसके भाई और जीजा समेत कुल पांच लोगों पर हत्या करने का शक है।
एसडीओपी ने कहा- संदिग्ध पुलिस हिरासत में
मुख्यालय डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि रविवार सुबह पचपेड़ी चिल्हाटी के जंगल में शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS