छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

लड़कियों को फ्री अन-लिमिटेड शराब ऑफर: छत्तीसगढ़ के बार में चल रहा खेल, देर रात कपल को फ्री एंट्री

Chhattisgarh Bilaspur Bar Offers Free Unlimited Liquor To Girls: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तंत्र और ओमिगोस बार के संचालकों ने युवतियों और महिलाओं को अनलिमिटेड फ्री शराब का ऑफर दिया है। कपल्स के लिए एंट्री भी फ्री रखी गई है।

Chhattisgarh Bilaspur Bar Offers Free Unlimited Liquor To Girls: युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें नशे की ओर धकेलने के लिए यह ऑफर हर बुधवार रात को रखा गया है। अब सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।

दरअसल, संचालित बार में नियमों को दरकिनार कर इस तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने ओमिगोस और तंत्र बार में छापेमारी की। दोनों बार संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

हर बुधवार फ्री ऑफर

Chhattisgarh Bilaspur Bar Offers Free Unlimited Liquor To Girls: दरअसल, बुधवार 4 सितंबर को तंत्र और ओमिगोस बार प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशनल वीडियो के साथ एक फोटो शेयर की थी। जिसमें हर बुधवार रात 8 बजे से युवतियों और महिलाओं को फ्री अनलिमिटेड शॉट्स का ऑफर दिया गया था।

‘व्हाई नॉट वेडनेसडे’, ‘द मिड वीक मैडनेस एडिशन’ नाम के इस आयोजन के विज्ञापन में दुल्हन की तरह सजी एक महिला की तस्वीर भी लगाई गई थी। इस विज्ञापन के नीचे लिखा है- ए डेडिकेटेड नाइट फॉर लेडीज। ताकि महिलाएं और लड़कियां मुफ्त शराब के लालच में बार में आएं।

परिजन भी हैरान

इस तरह के प्रमोशनल वीडियो देखकर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के अभिभावक भी हैरान रह गए। उनका कहना है कि आयोजन के पीछे बार संचालकों की मंशा युवा लड़कों की संख्या बढ़ाना है। शराब पीने के बाद वैसे भी सोचने-समझने की शक्ति कम हो जाती है। ऐसे में बड़ी संख्या में युवा इन लड़कियों से मिलने पहुंचते हैं।

हॉस्टल की लड़कियों के भटकने का खतरा

इस तरह मुफ्त शराब पीने के बाद लड़कियों के इसकी लत में पड़ने का बड़ा खतरा है, जो उनका भविष्य और करियर बर्बाद कर सकता है। बिलासपुर में बड़ी संख्या में लड़के-लड़कियां कुछ समय के लिए पढ़ाई करने आ रहे हैं, जो हॉस्टल या किराए के कमरे में रहते हैं। ऐसे में लड़कियों के नशे की लत में पड़ने की आशंका बनी रहती है।

अनलिमिटेड फ्री शराब का नया चलन

बताया जा रहा है कि शहर में संचालित बार में युवाओं को शराब की लत लगाने का ऑफर कोई नया नहीं है। इससे पहले भी डीजे नाइट के बहाने युवाओं को तरह-तरह के ऑफर दिए जाते रहे हैं। अब लड़कियों को फ्री एंट्री और अनलिमिटेड शराब का नया चलन चल रहा है। आबकारी विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Chhattisgarh Bilaspur Bar Offers Free Unlimited Liquor To Girls: पुलिस अफसरों ने बताया कि बार संचालक और प्रबंधन ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के जरिए महिलाओं के लिए पोस्टर जारी किए थे। हर दिन अलग-अलग प्रलोभन देकर अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की जानकारी मिलने पर बार में दबिश दी गई।

प्रबंधन से पूछताछ और तथ्यों के आधार पर सिविल लाइन और तारबाहर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 294 और (5) सूचना प्रौद्योगिकी की धारा 67, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान सीएसपी निमितेश सिंह, सिविल लाइन टीआई प्रदीप आर्य, तारबाहर टीआई गोपाल सत्पथी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button