
Chhattisgarh Bilaspur 17 cows died due to collision with an unknown vehicle: बिलासपुर में सोमवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया। जिससे 17 गौवंशों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 5 मवेशी घायल है। गौ-सेवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
इससे पहले, हाईकोर्ट ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को हटाने के लिए राज्य शासन को आदेश जारी किया है। बावजूद इसके सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। रात के अंधेरे में मवेशियों के नजर नहीं आने पर बाइक सवार हादसों का शिकार हो रहे हैं।
दरअसल, रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले मार्ग पर बारीडीह के पास सड़क पर गाय, बैल और बछड़ों के झूंड बैठे थे। इसी दौरान रतनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने गौवंशों को चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग निकला।

रतनपुर से पेंड्रा जाने वाले मार्ग पर बारीडीह के पास सड़क पर गाय, बैल और बछड़ों के झूंड बैठे थे।

सुबह लोगों ने देखा तब सड़क पर मरे पड़े थे मवेशी।
गौ सेवकों ने जताया विरोध, थाने में की शिकायत
मंगलवार की सुबह इस घटना की जानकारी लोगों को हुई। उन्होंने इसकी सूचना गौ-सेवकों को दी। जिसके बाद आक्रोशित गौ सेवक मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घायल गौवंशों को इलाज के लिए भेजा। जिसके बाद मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की। गौसेवकों ने दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
नेशनल हाईवे पर पहले भी हो चुके हैं हादसे
- रतनपुर के साथ ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के सिलपहरी नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचल दिया था।
- सिरगिट्टी चकरभाठा के बीच नेशनल हाईवे पर ट्रक के ड्राइवर ने सड़क किनारे में बैठे मवेशियों को कुचल दिया था। हादसे में 16 मवेशियों की मौत हो गई थी।
- मस्तूरी-सीपत मार्ग पर सड़क किनारे बैठे मवेशियों को ट्रक ने कुचल दिया था। जिससे बड़ी संख्या में मवेशियों की मौत हुई थी।
हादसे में हो रही लोगों की मौतें
इधर, सड़कों पर बैठे मवेशियों के चलते लगातार हादसे भी हो रहे हैं। इससे बाइक चालकों की जानें जा रही हैं। पिछले दिनों रतनपुर नेशनल हाईवे पर भैंस से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई थी। वहीं, उसके पीछे बैठा युवक घायल हो गया। रात में सड़कों पर बैठे मवेशी अंधेरे में नजर नहीं आते, जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है।

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने गौवंशों को कुचला।
हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर
तखतपुर-मुंगेली, कोटा रोड, मस्तूरी, चकरभाठा के साथ ही सीपत रोड़ में शाम ढलते ही सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। लगातार हो रहे हादसों पर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका मानकर सुनवाई शुरू की है। इस दौरान समय-समय पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को आदेश जारी किया गया है। जिसमें उन्हें सड़कों से मवेशियों को हटाने और निगरानी करने कहा था।
लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन मवेशियों को हटाने ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे ही शहर के प्रमुख मार्ग और मोहल्ले-गलियों की सड़कों पर मवेशी घूमते रहते हैं। जिस कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी सड़क पर घूमने वाले मवेशियों को नहीं हटाया जा रहा है।
एसएसपी बोले- मवेशी मालिक और चालक पर होगी कार्रवाई
एसएसपी रजनेश सिंह का कहना है कि, इस तरह से मवेशियों को सड़क पर छोड़ना मवेशी मालिकों की लापरवाही है। प्रशासन की तरफ से उन्हें मवेशियों को सुरक्षित रखने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी लोग मवेशियों को सड़क पर छोड़ रहे हैं।
पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती है, जिस जगह पर हादसा हुआ है, वो रतनपुर-पेंड्रा मार्ग पर है, जो करीब 25 किलोमीटर दूर है। इस मामले में वाहन चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले में ड्राइवर के साथ ही मवेशी मालिकों के खिलाफ भी एक्शन लेगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS