छत्तीसगढ़स्लाइडर

Bilaspur : दिवाली पर महाराष्ट्र से लौट रहा था बेटा, घर पहुंचने से पहले पिता की हो गई मौत, युवक की हालत गंभीर

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक महाराष्ट्र से घर लौट रहे अपने बेटे को लेने के लिए बाइक पर बस स्टैंड गया था। वहां से लौटने के दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे सिम्स रेफर किया गया है। हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुआ है। 

बस स्टैंड से लेकर लौट रहा था बेटे को
जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह निवासी रूपराम निराला (45) का बेटा नरेंद्र महाराष्ट्र में काम करता है। रूपराम ने दिवाली पर बेटे नरेंद्र को घर आने के लिए कहा था। नरेंद्र वहां से बिलासपुर तक आया फिर बस से मल्हार पहुंचा। यहां से नरेंद्र ने पिता को फोन किया और उसे घर ले जाने को कहा। इस पर रूपराम उसे लेने बस स्टैंड पहुंच गया। 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 
बाइक पर पिता-पुत्र शाम करीब 6 बजे लौट रहे थे। अभी वे मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जुनवानी के आश्रित ग्राम कटहा मोड़ पर पहुंचे थे कि किसी तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। थोड़ी देर बाद किसी राहगीर ने पिता-पुत्र को सड़क पर पड़े देखा तो डायल-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम
अस्पताल में डॉक्टरों ने रूपराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि नरेंद्र की हालत गंभीर देखकर उसे सिम्स रेफर किया गया है। देर शाम हो जाने के कारण रूपराम के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। 
 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक महाराष्ट्र से घर लौट रहे अपने बेटे को लेने के लिए बाइक पर बस स्टैंड गया था। वहां से लौटने के दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे सिम्स रेफर किया गया है। हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र में हुआ है। 

बस स्टैंड से लेकर लौट रहा था बेटे को

जानकारी के मुताबिक, पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम केवटाडीह निवासी रूपराम निराला (45) का बेटा नरेंद्र महाराष्ट्र में काम करता है। रूपराम ने दिवाली पर बेटे नरेंद्र को घर आने के लिए कहा था। नरेंद्र वहां से बिलासपुर तक आया फिर बस से मल्हार पहुंचा। यहां से नरेंद्र ने पिता को फोन किया और उसे घर ले जाने को कहा। इस पर रूपराम उसे लेने बस स्टैंड पहुंच गया। 

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर 

बाइक पर पिता-पुत्र शाम करीब 6 बजे लौट रहे थे। अभी वे मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम जुनवानी के आश्रित ग्राम कटहा मोड़ पर पहुंचे थे कि किसी तेज रफ्तार वाहन उन्हें टक्कर मारते हुए निकल गया। थोड़ी देर बाद किसी राहगीर ने पिता-पुत्र को सड़क पर पड़े देखा तो डायल-112 को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। 

आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम

अस्पताल में डॉक्टरों ने रूपराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि नरेंद्र की हालत गंभीर देखकर उसे सिम्स रेफर किया गया है। देर शाम हो जाने के कारण रूपराम के शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। 

 

Source link

Show More
Back to top button