छत्तीसगढ़स्लाइडर

Korba: NTPC कॉलोनी में पिस्टल दिखाकर घुसे बाइक सवार, गार्ड के रोकने पर दी गालियां; पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बाइक सवार बदमाशों ने एनटीपीसी कॉलोनी में जबरदस्ती घुसने का प्रयास किया। इस दौरान वहां तैनात गार्ड ने रोका तो बाइक सवारों ने पिस्टल निकाल ली और उन्हें गालियां देते हुए अंदर घुस गए। इसके बाद गार्डों ने पुलिस को सूचना दी तो टीम ने घेराबंदी कर युवकों को कॉलोनी के अंदर ही पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल भी बरामद हो गई। हालांकि बाद मे पिस्टल के नकली होने का पता चला। आरोपी उसे दिखाकर दहशत फैला रहे थे। मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, एनटीपीसी कॉलोनी में गुरुवार को बाइक सवार दो युवक पहुंचे और ऊर्जा द्वार से गलत साइड से घुसने का प्रयास करने लगे। इस पर वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इस पर दोनों युवक भड़क गए और गार्डों को गालियां देने लगे। इसके बाद पिस्टल निकाल ली और रोकने पर गार्डों को गोली मार देने की धमकी दी। इसके चलते गार्ड पीछे हट गए और युवक कॉलोनी में दाखिल हो गए। उनके जाते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। थोड़ी ही देर में पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। 

पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद गार्ड के साथ ही दोनों लड़कों को भी थाने ले आई। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम चित्रकान्त पंत और रेशम दास बताया। दोनों बांकीमोगरा के ग्राम रोहिना के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि, दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं। एनटीपीसी कॉलोनी में नकली पिस्टल लेकर दहशत फैला रहे थे। दोनों ने गलत तरीके से कॉलोनी में घुसे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। 

Source link

Show More
Back to top button