

सड़क हादसे के बाद भड़के ग्रामीणों ने शव रखकर हाईवे जाम कर दिया।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में खराब और टूटी सड़कों ने बुधवार को फिर एक जान ले ली। इस बार एक ट्रेलर ने बाइक सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौत हो गई। जबकि बेटा और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों दशगात्र में शामिल होकर घर लौट रहे। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। हादसा कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी नेशनल हाईवे पर हुआ है।
हाईवे पर ट्रेलर ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, तखतपुर के घुटेली निवासी रामकिशुन साहू (60) किसान थे। वह बुधवार सुबह सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। उनके साथ बेटा भास्कर साहू और एक अन्य रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी थे। तीनों वहां से सेंदरी गए। फिर दोपहर में गांव लौट रहे थे। अभी वे को-ऑपरेटिव सोसायटी के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
टक्कर लगते ही तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में रामकिशुन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भास्कर साहू और मेलऊराम साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे से भड़के ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। नेशनल हाईवे में आने-जाने वाले गाड़ियों को रोक दिया। इसके चलते बिलासपुर- रतनपुर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
ग्रामीणों की अंडरब्रिज बनवाने की मांग
इस दौरान पुलिस नाराज ग्रामीणों को समाने का प्रयास करती रही, लेकिन वे अड़े रहे। ग्रामीणों वहां अंडरब्रिज बनवाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि यहां आए दिन हादसे होते हैं, फिर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि फिर अफसर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह से शांत कराया। साथ ही अंडरब्रिज के लिए आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।