छत्तीसगढ़स्लाइडर

Janjgir-Champa: बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, हादसे के बाद भाग निकला चालक

विस्तार

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में रविवार को तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान हादसा हो गया। इसके बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बस को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। 

जानकारी के मुताबिक, कचंदा निवासी अमित टंडन (27) रविवार को बाइक से किसी काम से पामगढ़ जा रहा था। अभी वह  मेऊभाटा के पास पहुंचा था कि तभी बिलासपुर से शिवरीनारायण जा ही बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अमित बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसके सिर पर चोट लग गई। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, पर वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

Source link

Show More
Back to top button