Chhattisgarh Bijapur Police encounter 2 Naxalites killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
जवानों ने नक्सलियों के ठिकाने में घुसकर उन्हें घेर लिया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
इसी सूचना के आधार पर जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया था। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग हो रही थी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है। सभी जवान सुरक्षित हैं।
Chhattisgarh Bastar 11 months 96 encounters and 189 Naxalites killed: छत्तीसगढ़ के बस्तर में इस साल 1 जनवरी से 5 नवंबर तक पुलिस और नक्सलियों के बीच कुल 96 मुठभेड़ हुई हैं। इन 309 दिनों में अलग-अलग जिलों में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने 9 करोड़ 72 लाख रुपये के कुल 189 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 5 डीकेएसजेडसी (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) कैडर के नक्सली शामिल हैं।
पुलिस ने मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47, एसएलआर और इंसास जैसे कुल 207 हथियार भी बरामद किए हैं। ये हथियार नक्सलियों ने अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद जवानों से लूटे थे। राज्य गठन के बाद बस्तर के नक्सल इतिहास में पुलिस के लिए यह सबसे बड़ी सफलता का साल रहा है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS