छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बीजापुर में 1 करोड़ 18 लाख के इनामी नक्सली ढेर: 31 में से 28 की पहचान हुई, 8 लाख का इनामी कर्मा भी मारा गया

Chhattisgarh Bijapur Naxalites with a bounty of 1 crore 18 lakh killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मारे गए 31 नक्सलियों में से 28 की पहचान हो गई है। इन पर कुल 1 करोड़ 18 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इन 28 नक्सलियों में से एक पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि 16 नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था। जबकि 11 नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपए का इनाम था। अन्य 3 नक्सलियों की पहचान की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी का नक्सली हुंगा कर्मा उर्फ ​​सोनकू भी मारा गया है। वह डीवीसीएम कैडर था। उस पर 8 लाख रुपए का इनाम था। वह 2006 में मुरकीनार कैंप हमले, 2007 में रानीबोदली कैंप हमले, 2013 में नुकनपाल एंबुश और 2025 में अंबेली में आईईडी ब्लास्ट में शामिल था।

वह नक्सलियों के शीर्ष नेताओं में से एक था। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि हुंगा 1996 से नक्सल संगठन के साथ काम कर रहा था। बीजापुर जिले में उसके खिलाफ हत्या, डकैती, अपहरण, पुलिस पर हमला समेत 8 अपराध दर्ज हैं। आईजी का कहना है कि 31 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है, यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

इनकी हुई पहचान

नक्सलीकैडरइनाम
हूंगा कर्मा उर्फ सोनकूDVCM, बस्तर डिविजन कमेटी सचिव8 लाख रुपए इनाम
सुभाष ओयामACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
सन्नू उइकाACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
मनीराम कुहरामीACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
अमर मंडावीACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
भरत ठाकुरACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
सरोज अवलमACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
आयते माड़वीACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
सोनू हपकाACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
मोटू उर्फ केशा पोटामACM (एरिया कमेटी मेंबर)5 लाख रुपए इनाम
मंगू हेमलाPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
राजू मज्जीPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
संजय कुमार कुम्माPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
सुखमती पोयामPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
मैनी पूनेमPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
मीन कुंजामPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
मैनीPPCM, प्लाटून नंबर 115 लाख रुपए इनाम
वेड़जा पेंटरामपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
मेट्टा हनमैयापार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
सन्नू मज्जीपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
रमेश कुमारपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
सोनू माड़वीपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
शांतिपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
शशिकलापार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
सजंती मड़कमपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
मल्लीपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
हिड़मा माड़वीपार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम
ज्योति हेमलापार्टी सदस्य2 लाख रुपए इनाम

दरअसल मड्डे और फरसेगढ़ के बॉर्डर इलाके में जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह नक्सलियों का कोर जोन है। ऐसे में जब पुलिस को सूचना मिली कि यहां बड़े नेताओं का जमावड़ा है, तो पुलिस 2-3 दिन से यहां पहुंचने की प्लानिंग कर रही थी।

जिसके तहत डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के कमांडो को ऑपरेशन पर भेजा गया। यह ऑपरेशन 24 घंटे से भी कम समय का था। लेकिन सटीक सूचना और नक्सलियों को घेरने की पुख्ता प्लानिंग के साथ ऑपरेशन लॉन्च किया गया और 31 नक्सलियों को मार गिराया गया। बीजापुर जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है।

CG में 31 नक्सली एनकाउंटर में ढेर: 2 जवान शहीद और 2 घायल, 1000 से अधिक जवानों ने चलाया ऑपरेशन, शाह बोले-2026 तक होगा सफाया

इस मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। अब जानिए कैसे हुई मुठभेड़

मुठभेड़ 9 फरवरी को हुई थी, लेकिन उससे पहले पिछले 2-3 दिनों से पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी में नक्सलियों का जमावड़ा है।

पुख्ता खबर मिलने के बाद 8 तारीख को डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर्स के जवानों को इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन पर भेजा गया।

जवानों ने 8 तारीख की रातभर इलाके को घेर रखा था। 9 तारीख की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हुई।

शुरुआत में दोनों तरफ से अचानक फायरिंग हुई। नक्सलियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। शुरुआती मुठभेड़ में ही जवानों ने करीब 5 से 6 नक्सलियों को मार गिराया।

कुछ देर के लिए मुठभेड़ रुकी। फिर जवान आगे बढ़े। नक्सलियों से फिर मुठभेड़ हुई। सुबह 11 बजे तक 12 नक्सली मारे गए।

इस बीच 4 जवान घायल भी हुए। उन्हें किसी तरह मौके से निकाला गया। जिसमें से 2 शहीद हो गए।

वहीं, शाम 4 बजे तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। मुठभेड़ बंद होने पर जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुल 31 नक्सलियों के शव बरामद किए गए।

ये जवान हुए शहीद

नरेश ध्रुव, डीआरजी हेड कांस्टेबल, बलौदाबाजार

वसित रावटे, एसटीएफ कांस्टेबल, बालोद

ये जवान हुए घायल

जग्गू कमलू, डीआरजी कांस्टेबल

गुलाब मंडावी, एसटीएफ कांस्टेबल

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button