छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 13 नक्सली मारे गए: बीजापुर में 18 घंटे चला एनकाउंटर, जानिए क्या बोले गृहमंत्री Vijay Sharma ?

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter Update 13 Naxalites Killed: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. मंगलवार देर रात तक केवल 10 शव मिलने की सूचना थी। बीजापुर एसपी जीतेंद्र यादव के मुताबिक, करीब 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में कुल 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें महिला नक्सली भी हैं.

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter Update 13 Naxalites Killed: मंगलवार सुबह 6 बजे शुरू हुई मुठभेड़ रात करीब 11 बजे खत्म हुई. जवानों ने नक्सलियों के पास से एके-47, एलएमजी जैसे स्वचालित हथियार भी बरामद किए हैं.

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter Update 13 Naxalites Killed: आज टेकलगुडेम मुठभेड़ की तीसरी बरसी है. 3 अप्रैल 2021 को इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने 22 जवानों को शहीद कर दिया था. वहीं, 3 साल बाद पुलिस ने एक ही इलाके में एक साथ 13 माओवादियों को मार गिराया.

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter Update 13 Naxalites Killed: मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि सरकार नक्सलियों से चर्चा के लिए तैयार है. हम शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि बस्तर के हर गांव को वर्तमान समय की बुनियादी जरूरतें मिलें। हमें यह समझना होगा कि बस्तर के गांवों तक कोई विकास क्यों नहीं पहुंचना चाहता।

नक्सलियों के कोर एरिया में मुठभेड़

पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरचोली और लेंड्रा के जंगलों में बड़ी संख्या में गंगालूर एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं. इस पर सोमवार रात बीजापुर से डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर्स, बस्तरिया बटालियन और सीएएफ के जवानों को संयुक्त ऑपरेशन पर भेजा गया।

Chhattisgarh Bijapur Naxal Encounter Update 13 Naxalites Killed: मंगलवार सुबह करीब 6 बजे जब जवान गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के कोर एरिया में पहुंचे तो मुठभेड़ हो गई. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

दोनों तरफ से 45 से 50 मिनट तक लगातार फायरिंग हुई.

सुबह 45 से 50 मिनट तक दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हुई. इसके बाद गोलीबारी बंद हो गई और जवानों ने तलाशी शुरू कर दी. सुबह जवानों ने 4 नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किये थे. दोपहर तक 4 और नक्सलियों के शव मिले. शाम करीब छह बजे दो और शव बरामद किये गये. बाद में शवों की संख्या बढ़कर 13 हो गई.

गृह मंत्री ने कहा-नक्सलियों के पास एलएमजी मिलना चिंता का विषय है

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में कहा कि नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. अभी मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है. नक्सलियों के पास एलएमजी जैसे हथियारों की मौजूदगी चिंता का विषय है. इन्हें ये कहां से मिल रहे हैं, इसकी जांच जरूरी है.

बीजापुर में पहले चरण में वोटिंग जारी है

आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि इलाके में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस घटना के साथ ही बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में इस साल अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 40 नक्सली मारे जा चुके हैं। बीजापुर जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां आम चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.

7 दिनों में 20 नक्सली ढेर

बस्तर में नक्सलियों का टीसीओसी माह चल रहा है. इस महीने में नक्सली हावी रहते हैं. पिछले 7 दिनों में कुल 20 नक्सली मारे गए हैं. जिसमें बीजापुर में 19 और सुकमा में एक नक्सली मारा गया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button