
Bhilai Dry Day Liquor sold all night VIDEO: छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुष्क दिवस घोषित होने के बावजूद सुपेला घड़ी चौक स्थित बबीना बार में पूरी रात पीछे का शटर खोलकर शराब बेची गई। जबकि सामने के शटर को उत्पाद विभाग ने सील कर दिया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कई बार गश्त की और संचालक को समझाइश भी दी, लेकिन इसके बाद भी शराब की बिक्री बंद नहीं हुई।
दुर्ग लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है। राज्य सरकार के निर्देश पर 5 से 7 मई तक शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सभी शराब दुकानें और बार सील कर दिए हैं, लेकिन पीछे के दरवाजे खुले छोड़ दिए गए हैं। इसका फायदा उठाकर बार संचालकों ने पिछले दरवाजे से जमकर शराब बेची।
बबीना बार में एक फल विक्रेता की दुकान देर रात तक खुली रही। उसके पास बैठकर बार संचालक का कर्मचारी अवैध रूप से शराब बेचता था। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने रात 11.30 बजे संचालक को कार में बार के आसपास घूमते हुए पाया। पुलिस ने उसे समझाइश दी, लेकिन इसके बाद भी बार का पिछला दरवाजा खुला रखा गया.
कलेक्टर को दी जानकारी
सुपेला टीआई राजेश मिश्रा के मुताबिक देर रात दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को मैसेज से इसकी जानकारी दी गई। कई बार फोन करने के बाद भी जिला आबकारी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। बार संचालक को समझाइश देने पहुंचे सुपेला गश्ती दल प्रभारी ने कहा कि मामले पर कार्रवाई का अधिकार उत्पाद विभाग को है. उन्हें बार को पूरी तरह से सील कर देना चाहिए था.
सीसीटीवी फुटेज से खुलेगा राज!
पुलिसकर्मी के मुताबिक, अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। अगर वह बार के सामने और अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवा दें और उसकी फुटेज चेक कर लें तो बार में अवैध शराब की बिक्री बंद हो जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि अगर कलेक्टर बबीना बार में या उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाएं तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि सील होने के बाद भी बार से शराब कैसे बाहर निकाली गई और बेची गई।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS