Chhattisgarh Bhilai Boiling water coming out of bore: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक घर के बोरवेल से उबलता पानी निकल रहा है। बारिश के मौसम में भी इतना गर्म पानी निकलता देख परिवार के लोग हैरान हैं। इसे देखने के लिए आसपास के लोग भी आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी इतना गर्म है कि इसमें चावल पकाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक यह बोरवेल वार्ड-38 शहीद वीर नारायण वार्ड में प्रेमा देवी के घर पर है।
प्रेमा देवी ने बताया कि यह बोरवेल 28 साल पहले खोदा गया था। इतने सालों में इसमें से कभी गर्म पानी नहीं निकला, लेकिन पिछले 15 दिनों से इसमें से उबलता पानी निकल रहा है।
निगम के लैब टेक्नीशियन ने हाथ खड़े कर दिए
प्रेमा देवी का कहना है कि बोरवेल से गर्म पानी निकलने से वह काफी परेशान हैं। कुछ दिनों तक तो घर के लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है। उन्हें लगा कि यह पानी उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए उन्होंने इसकी जांच कराई।
एक हजार रुपए फीस देकर निगम की लैब में इसकी जांच कराई गई। तकनीशियन ने उन्हें बताया कि पानी ठीक है और पीने योग्य है, लेकिन वे यह नहीं बता सकते कि गर्म पानी क्यों निकल रहा है। अब भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ही इसका पता लगा सकती है।
छत्तीसगढ़ में डबरी में डूबने से 2 बच्चों की मौत: परिवार के साथ खेत पर गए थे, खेलते समय डूबे
परिवार के एक सदस्य के पैर जले
प्रेमा देवी का कहना है कि बोर का पानी इतना गर्म है कि अगर कोई अचानक उसे छू ले तो छाले पड़ जाएंगे। एक दिन उनके घर की एक महिला बाल्टी से पानी गिरने से जल गई थी। पानी इतना गर्म है कि नहाते समय पूरा बाथरूम भाप से भर जाता है।
भाजपा नेता ने कहा यह किसी चमत्कार से कम नहीं
वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र अरोड़ा भी गर्म पानी की घटना की सूचना पर उस घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बृजेश शर्मा उनके कार्यालय आए थे। उन्होंने बताया कि उनके बोर से उबलता पानी निकलता है। उन्होंने खुद घर जाकर देखा तो उनका दावा सही निकला।
पानी इतना गर्म है कि पाइप लाइन भी गर्म हो जाती है। मंडला, यमुनोत्री और केदारनाथ की तरह यहां का पानी भी गर्म निकल रहा है। सोचने वाली बात है कि इतना गर्म पानी कैसे निकल रहा है। जिला प्रशासन को इसकी जांच कर पता लगाना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है?
बोर के सामने मंदिर, लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार बताया
इस घर में रहने वाले बृजेश शर्मा का कहना है कि उनके घर के आंगन में बोर के ठीक सामने मां दुर्गा का मंदिर है। घर के सभी लोग पूजा-पाठ करते हैं। उन्होंने कहा कि यह मां का चमत्कार है कि ऐसा हो रहा है। उनका कहना है कि अगर जमीन के अंदर किसी तरह के बदलाव की वजह से ऐसा हो रहा है तो मोहल्ले में 200 से ज्यादा बोर हैं, उनमें ऐसा क्यों नहीं हो रहा है? सिर्फ उनके घर के बोर में ही गर्म पानी क्यों आ रहा है?
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS