छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

पत्नी की बेरहमी से हत्या कर बाड़ी में दफनाई लाश: एक महीने पहले हुई थी शादी, मर्डर की वजह है 7 भाई!

Bemetara wife murdered dead body buried outside: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर 2 फीट के गड्ढे में दफना दिया। एक महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पूरा मामला परपोड़ी थाना क्षेत्र के लुक गांव का है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या की वह 7 भाई हैं, आरोपी तीसरे नंबर का बेटा है। पुलिस अभी 6 बेटों और पिता को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। मामले में बेरला एसडीओपी तेजराम पटेल ने कहा कि जांच के बाद ही जानकारी दे पाएंगे।

18 फरवरी 2024 को हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक पति ने नवविवाहिता को घर के पास ही आंगन में दफना दिया है। मृतिका का नाम रेशमी वर्मा (22) है, जिसका मायका कुल्लू गांव में है। पति का नाम ओमप्रकाश वर्मा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने 18 फरवरी 2024 को शादी की थी।

बेटे और बहू ने पैर छूकर विदाई दी

रेशमी वर्मा की सास बीरन बाई ने बताया कि वह शनिवार को धमधा के अछोटी गांव गई थीं। बेटे और बहू ने उनके पैर छूकर विदाई दी। सोमवार को जब वह घर लौटी तो बड़े बेटे रमाकांत की पत्नी करुणा ने उसे बताया कि उसका बेटा व बहू ओमप्रकाश व रेशमी बिना बताए कहीं चले गए हैं।

दुर्गंध आने पर बगीचे में की गई खुदाई

इसके बाद परिजनों ने तुरंत थाने को सूचना दी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो दिन तक दोनों की तलाश की गई लेकिन वे कहीं नहीं मिले। इसके बाद गुरुवार की सुबह मृतिका की सास बगीचे में राख फेंकने गयी थी, तभी उसे दुर्गंध आई।

जब पास का गड्ढा खोदा गया तो वहां बहू का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस और मायके पक्ष को दी गई। रेशमी वर्मा के भाई करन वर्मा का आरोप है कि पति ओमप्रकाश और उसके परिवार वालों ने मिलकर उसकी बहन की हत्या की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button