छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक और बस की टक्कर: 24 मुसाफिर थे सवार, जानिए हादसे के बाद क्या हुआ ?

Chhattisgarh Bemetara Passenger bus collides with truck loaded with gas cylinders: बेमेतरा में तेज रफ्तार यात्री बस ने गैस सिलेंडर लदे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस में बैठे कई यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री की मौत नहीं हुई। टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

Chhattisgarh Bemetara Passenger bus collides with truck loaded with gas cylinders: सड़क से गुजर रहे अन्य यात्रियों ने आनन-फानन में घायल बस यात्रियों को वाहन से बाहर निकाला। आसपास के लोगों की मदद से लोगों को तत्काल नांदघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सभी घायलों का इलाज फिलहाल नांदघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर

Chhattisgarh Bemetara Passenger bus collides with truck loaded with gas cylinders: जिस ट्रक से यात्री बस की टक्कर हुई, उसमें गैस सिलेंडर लदे थे। बस चालक ने बताया कि बस मुंगेली से नांदघाट जा रही थी। जिस समय बस की ट्रक से टक्कर हुई, उस समय यात्री बस में 24 यात्री सवार थे।

Chhattisgarh Bemetara Passenger bus collides with truck loaded with gas cylinders: सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। किसी को कम तो किसी को ज्यादा। सबसे अच्छी बात यह रही कि हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

नांदघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा

Chhattisgarh Bemetara Passenger bus collides with truck loaded with gas cylinders: घायलों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं। हादसे के बाद सड़क किनारे चीख पुकार मच गई। अगर आसपास के लोग मदद के लिए नहीं आते तो घायलों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता।

Chhattisgarh Bemetara Passenger bus collides with truck loaded with gas cylinders: हादसा नांदघाट के अदर गांव के पास हुआ। हादसे के बाद पुलिस बस के ड्राइवर और क्लीनर से पूछताछ कर रही है। तेज रफ्तार की वजह से इस इलाके में पहले भी सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंचने के चक्कर में चालक निर्धारित गति सीमा को पार कर वाहन चलाते हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button