छत्तीसगढ़नौकरशाहीस्लाइडर

डीएफओ, असिस्टेंट कमिश्नर और 2 शिक्षकों के घर छापेमारी: एसीबी-ईओडब्ल्यू की रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा में कार्रवाई, नकदी और जेवरात मिले

Chhattisgarh Bastar Raid at houses of DFO, Assistant-Commissioner and 2 teachers: छत्तीसगढ़ में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की है। रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। सुकमा में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल और छिंदगढ़ व कोंटा के दो शिक्षकों के घर पर जांच चल रही है।

जगदलपुर में बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर पर भी छापेमारी की गई। यहां उनके रिश्तेदारों के घर पर भी कार्रवाई की जा रही है। रायपुर से एसीबी और ईओडब्ल्यू के 13 अफसरों की टीम जांच कर रही है। अब तक की कार्रवाई में नकदी और जेवरात बरामद होने की खबर है। सुबह करीब 13 टीमों ने छापेमारी की है।

इन 3 लोकसेवकों पर हुई कार्रवाई

श्याम सुंदर सिंह चौहान, तत्कालीन डीएमसी, समग्र शिक्षा विभाग, सुकमा

अशोक कुमार पटेल, तत्कालीन डीएफओ सुकमा
आनंद जी सिंह, उपायुक्त, आदिवासी विकास विभाग, बीजापुर
सुकमा में स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी

सुकमा में स्थानीय प्रशासन को नहीं थी खबर

सुकमा के DFO अशोक पटेल के घर टीम तड़के 4 बजे पहुंची। हालांकि, इस कार्रवाई की स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं थी। DFO के घर में ACB और EOW की टीम ने एक साथ दबिश दी। वहीं रायगढ़ के कृष्णा वाटिका और पैतृक ग्राम झालमुड़ा में भी कार्रवाई चल रही है।

इसी तरह छिंदगढ़ और कोंटा के 2 शिक्षकों के घर में भी जांच जारी है। एक शिक्षक कांग्रेस सरकार के दौरान DMC भी रह चुके हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है। जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। बीजापुर के सहायक आयुक्त आनंदजी सिंह के निवास में भी छापा पड़ा है। आनंदजी सिंह पहले दंतेवाड़ा में भी सहायक आयुक्त के पद पर रह चुके हैं। वे वर्तमान में बीजापुर में पोस्टेड हैं। जगदलपुर में भी उनका निवास है।

रायपुर-जगदलपुर के 10 ठिकानों में पड़ी थी IT की रेड

जगदलपुर और रायपुर में कुछ दिन पहले ही IT ने 3 कारोबारियों के ऑफिस और फैक्ट्री समेत 10 ठिकाने पर छापेमारी की थी। इनमें बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी, रामा स्टील और रामा उद्योग ग्रुप पर छापा पड़ा था। टैक्स चोरी की शिकायत पर रेड की गई थी।

श्याम सोमानी के पास बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी

श्याम सोमानी बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हैं। उनकी बस्तर में BMS कंस्ट्रक्शन कंपनी है। साथ ही बस्तर मंडी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे इमली, महुआ जैसे वनोपज के बड़े व्यापारियों में से एक हैं। इन पर टैक्स चोरी करने का आरोप है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button