छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 24 नक्सलियों का एनकाउंटर: नक्सलगढ़ में खोज-खोजकर ढेर कर रही फोर्स, जानिए अब तक सीक्रेट कहानी ?

Chhattisgarh Bastar Encounter Of 24 Naxalites In 10 Days: बस्तर में नक्सलियों का TCOC माह चल रहा है. हालांकि, इस बार नक्सलियों के टीसीओसी के दौरान पुलिस बल का रवैया काफी आक्रामक है. शनिवार सुबह छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 लाख रुपये के इनामी हार्ड कोर माओवादी समेत 3 लोगों को मार गिराया.

Chhattisgarh Bastar Encounter Of 24 Naxalites In 10 Days: पिछले 10 दिनों में ही फोर्स ने दक्षिण बस्तर में 24 नक्सलियों को मार गिराया है. इनमें से बीजापुर में 22 और दंतेवाड़ा और सुकमा में एक-एक नक्सली मारा गया. शनिवार को भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर सीजी पुलिस और तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने संयुक्त अभियान चलाया.

मौके से 3 नक्सलियों के शव बरामद

Chhattisgarh Bastar Encounter Of 24 Naxalites In 10 Days: इस दौरान उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर इलाके में जमकर फायरिंग हुई. मुठभेड़ रुकने के बाद पुलिस ने मौके से 3 नक्सलियों के शव बरामद किये. एक की पहचान नक्सलियों के सेंट्रल रीजनल कमेटी सदस्य सागर के रूप में हुई. इस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

2 नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है

Chhattisgarh Bastar Encounter Of 24 Naxalites In 10 Days: मारे गए दोनों माओवादियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का दावा है कि वह बड़े नेता के साथ उनकी टीम में था. संभवतः ये भी पुरस्कार होंगे. मुठभेड़ स्थल से एक एके-47, एलएमजी समेत कई हथियार और विस्फोटक सामान बरामद किये गये हैं.

Chhattisgarh Bastar Encounter Of 24 Naxalites In 10 Days: पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं, लेकिन उनके साथी मौके से भागने में सफल रहे.

लांड्रा में 13 नक्सली ढेर

2 अप्रैल को बीजापुर जिले के लांड्रा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने कुल 13 माओवादियों को मार गिराया. इनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल थीं. बस्तर के नक्सली इतिहास में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का यह सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन था.

अब तक 24 नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों को दक्षिण बस्तर कहा जाता है। पिछले 10 दिनों में इन तीनों जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने कुल 24 नक्सलियों को मार गिराया है. जवान अभी भी ऑपरेशन पर हैं. अकेले बीजापुर में 22 नक्सली मारे गए हैं.

Chhattisgarh Bastar Encounter Of 24 Naxalites In 10 Days: सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ में एक-एक नक्सली मारा गया है. इन तीनों जिलों में पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार, विस्फोटक और सामान भी बरामद किया है.

टीसीओसी माह के दौरान नक्सली बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे.

दरअसल, नक्सलियों का टीसीओसी महीना हर साल मार्च से मई तक चलता है. इस दौरान वे लड़ाकों को अपने संगठन में भर्ती करते हैं। पिछले कुछ सालों में टीसीओसी के दौरान नक्सलियों ने कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है.

इसमें बुरकापाल, झीरम, टेकलगुड़ा, अरनपुर आईईडी ब्लास्ट जैसी घटनाएं शामिल हैं। इन सभी घटनाओं में सैकड़ों जवान शहीद हुए हैं, लेकिन इस बार पुलिस बल नक्सलियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

 

Show More
Back to top button