छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

झाड़फूंक करने वाले का टंगिया से काटा गला: घर में जादू-टोना करने के शक में बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Balrampur suspicion of witchcraft murder of elderly Tangiya: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक युवक ने 70 साल के बुजुर्ग को झाड़-फूंक के लिए अपने घर बुलाया, फिर टांगी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. उसे शक था कि भूत भगाने के नाम पर उस ने जादू टोना कर उस के घर में भूत डाल दिया है. शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह के लोहारपारा निवासी राखन अगरिया झाड़-फूंक का काम करता था। गांव के ही रामदेव टोप्पो ने उसे झाड़-फूंक के लिए अपने घर बुलाया. जब राखन अगरिया रात में घर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे ढूंढते हुए रामदेव टोप्पो के घर पहुंचे. उसका खून से लथपथ शव रामदेव उरांव के आंगन में मिला.

राखन अगरिया की बहू ने घटना की जानकारी शंकरगढ़ थाने को दी. शंकरगढ़ थाना प्रभारी जीतेंद्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को राखन अगरिया का गला कटा शव आंगन में पड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी रामदेव टोप्पो (40) को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से वह टांगा भी बरामद कर लिया है जिससे उसने हत्या की थी.

जादू-टोने का संदेह

पुलिस पूछताछ में रामदेव टोप्पो ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहता था. जिससे उसे शक हुआ कि ओझा राखन अगरिया ने जादू-टोना कर उसके मकान पर कब्जा कर लिया है। इसी कारण उसने योजना बनाकर राखन अगरिया की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रामदेव टोप्पो को कोई पछतावा नहीं है.

सुनियोजित हत्या

रामदेव टोप्पो ने हत्या की घटना की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया. दो दिन पहले वह अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ गया था। उसने बच्चों को अपने छोटे भाई के घर भेज दिया था। घटना के वक्त वह घर में अकेला था। रात में राखन अगरिया झाड़ियों की सफाई कर रहा था, तभी रामदेव टोप्पो ने टांगी से उसका गला रेत दिया. गला कटने से उसकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button