Chhattisgarh Balrampur Pregnant woman family members cleaned delivery ward: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में गर्भवती महिला के परिजनों को प्रसव वार्ड की सफाई करने को कहना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने से ड्यूटी नर्स नाराज हो गई। गंदगी का हवाला देते हुए नर्स ने महिला के परिजनों से बिस्तर और फर्श धुलवा दिया।
वाड्रफनगर में गैना गांव की महिला शांति प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी। प्रसव के दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव (ओवर ब्लीडिंग) होने लगा, जिससे स्थिति गंभीर हो गई। हालांकि अब महिला और बच्चा स्वस्थ हैं।
प्रसव वार्ड की सफाई के लिए मजबूर किया- परिजन
महिला के परिजनों का कहना है कि इस तनावपूर्ण स्थिति के दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स अनीता सिंह और अनीता मिंस भड़क गईं। गंदगी का हवाला देते हुए नर्सों ने परिजनों से प्रसव वार्ड की सफाई करने के लिए मजबूर किया।
प्रसूता के साथ आई बसंती सिंह ने बताया कि नर्स ने उन्हें सफाई करने के बाद अस्पताल से चले जाने को कहा। इसके बाद उन्होंने बेड और फर्श की सफाई की।
सफाई व्यवस्था पर सवाल
परिजनों ने कहा कि अस्पताल की सफाई करने वाला कोई नहीं था। गंभीर स्थिति में भी अस्पताल का स्टाफ संवेदनहीन रहा और वार्ड की सफाई के लिए स्टाफ की व्यवस्था करने की बजाय परिजनों पर ही जिम्मेदारी डाल दी गई।
नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना के बाद महिला के परिजनों ने इस मामले की शिकायत अधिकारियों से की। उनका कहना है कि दोषी नर्स और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी- बीएमओ
वाड्रफनगर के बीएमओ शशांक गुप्ता ने बताया कि प्रसव 5 नवंबर को हुआ था। परिजनों के जरिए पता चला कि स्टाफ नर्सों ने उनसे सफाई कराई थी। परिजनों और नर्सों के बयान लेकर जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में साफ-सफाई न होने पर शशांक गुप्ता ने कहा कि प्रसव वार्ड के लिए एक कर्मचारी है। मेडिकल वेस्ट की सफाई की जिम्मेदारी उसी की है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS