छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में फांसी पर लटकी मिली मां-बेटे की लाश: परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, कहा- दोनों को मारकर लटकाया गया

Chhattisgarh Balrampur Hanging dead body of mother and son: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पचावल गांव में सोमवार को मां-बेटे की फांसी पर लटकी लाश मिली। ग्रामीणों ने जब दोनों के शव देखे तो वे फंदे से लटके हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की मां ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना सनावल थाना क्षेत्र की है.

Chhattisgarh Balrampur Hanging dead body of mother and son: जानकारी के मुताबिक, पचावल में सोमवार को गांव के बाहर जंगल में महुआ चुनने गए ग्रामीणों ने महुआ के पेड़ से एक महिला और एक नाबालिग बच्चे का शव लटका देखा. इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी. शवों की पहचान पचावल निवासी लक्ष्मी यादव (33) और उनके बेटे आशीष यादव (14) के रूप में की गई।

मां-बेटा घर से बाहर थे, वापस नहीं लौटे

Chhattisgarh Balrampur Hanging dead body of mother and son: पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक महिला लक्ष्मी यादव 29 अप्रैल को इलाज कराने के नाम पर घर से निकली थी. उनका बेटा आशीष यादव 27 अप्रैल को अपने मामा के साथ गया था। दोनों वापस नहीं लौटे. परिजनों के मुताबिक लक्ष्मी का मोबाइल खराब हो गया था और उससे संपर्क नहीं हो सका।

दूसरी पत्नी थी लक्ष्मी, बड़े बेटे के साथ मिला शव

पुलिस जांच में पता चला कि लक्ष्मी यादव अपने पति हृदय नारायण यादव की दूसरी पत्नी थी. हृदय नारायण यादव की पहली पत्नी से दो बच्चे थे, जिनमें से छोटे बेटे ने पिछले साल फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक माह पहले बड़े बेटे की शादी हुई है। फंदे से लटका मिला आकाश, लक्ष्मी यादव का बड़ा बेटा था। उनका छोटा बेटा 10 साल का है, जो अपने नाना-नानी के पास था.

मृतक की मां ने कहा- दोनों की हत्या की गई है

मृत महिला लक्ष्मी यादव की मां मानमती यादव का कहना है कि उनकी बेटी और दामाद के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था. दामाद को उसके चरित्र पर संदेह था। दामाद ने फोन कर कहा था कि वह उसकी हत्या कर देगा. मानमती ने कहा कि उन दोनों की हत्या कर शव लटका दिया गया है.

Chhattisgarh Balrampur Hanging dead body of mother and son: मानमती ने कहा कि लक्ष्मी आत्महत्या जरूर कर सकती है, लेकिन बच्चे को फांसी नहीं लगा सकती. निश्चित ही लक्ष्मी की हत्या की गयी है. साक्ष्य छुपाने के लिए बालक की भी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया.

हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच

Chhattisgarh Balrampur Hanging dead body of mother and son: सनावल थाना प्रभारी अजय साहू ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि उनकी मौत की असली वजह क्या है. पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button