
Chhattisgarh Balrampur female ASP beaten with slippers: पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद शुक्रवार को भी छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बवाल जारी रहा। पुलिस जब युवक के शव को बलरामपुर से उसके पैतृक गांव ले जा रही थी, तो लोग फिर से आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।
भीड़ को नियंत्रित करने पहुंची एएसपी निमिषा पांडे पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला उन्हें चप्पल से मारती भी नजर आई। हमले और पथराव के दौरान भाग रही निमिषा पांडे दो बार गिरकर घायल हो गईं। वह जशपुर में एएसपी हैं। आज वह बलरामपुर में ड्यूटी पर तैनात थीं।
इससे पहले परिजनों और बंगाली समुदाय के लोगों ने मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस खुद ही शव को उसके पैतृक गांव संतोषी नगर लेकर आई। यहां भी लोगों में आक्रोश के चलते स्थिति तनावपूर्ण है।
गुरुवार रात भी थाने में हुई थी तोड़फोड़
इससे पहले गुरुवार रात भी लोगों की भीड़ ने बलरामपुर थाने पर हमला किया था। देर रात तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने थाने और एसपी ऑफिस के सामने हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को हटाया। एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।
मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांति राम ने थाने से बाहर आकर कहा कि पुलिस ने उनके बेटे को मारकर लटका दिया, टीआई और एसपी तीन दिन से गुरुचरण की पिटाई कर रहे थे।
वहीं एएसपी शैलेंद्र पांडेय ने इन आरोपों को खारिज किया है। एएसपी ने कहा कि उसे सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था, वह बाथरूम में गया और फांसी लगा ली। भीड़ ने शव उठाने से इनकार कर दिया और फिर से सड़क जाम कर दिया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS