Chhattisgarh Balodabazar Younger brother murdered: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक युवक ने अपने छोटे भाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। उसके सिर, हाथ और पैर पर पत्थर से बेरहमी से वार किए जाने से उसकी मौत हो गई। बड़े भाई ने गुस्से में उसके पूरे शरीर को सड़क पर रौंद दिया। घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम रसोटा की है।
जानकारी के अनुसार नंदकुमार कोसले (26 वर्ष) अपनी भाभी से झगड़ा कर मारपीट कर रहा था। पत्नी से विवाद की बात सुनकर उसका बड़ा भाई दिलीप कोसले भी आगबबूला हो गया। वह आगबबूला हो गया और नंदकुमार को खोजकर गुस्से में उस पर बड़ा पत्थर फेंक दिया।
हमेशा नशे में रहता था छोटा भाई
आरोपी दिलीप कुमार कोसले ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई नंद कुमार कोसले रायपुर में रहता था। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। वह हमेशा शराब पीकर, सिगरेट पीकर और सॉल्यूशन सूंघकर नशे में रहता था। वह घर में भी झगड़ा करता था, लेकिन हम लोग इसे नजरअंदाज कर देते थे।
नंदकुमार ने भाई का सिर फोड़ दिया था
शनिवार को नंदकुमार किसी बात को लेकर अपनी भाभी से विवाद करने लगा। वह हाथापाई पर उतर आया। उसकी भाभी ने विरोध करते हुए उसे ऐसा न करने को कहा। नंदकुमार ने भाभी को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से उसका सिर फूट गया।
घटना के बाद नंदकुमार सड़क की ओर चला गया
बताया जा रहा है कि भाभी लहूलुहान हालत में घर में बैठी थी। घटना के बाद देवर नंदकुमार सड़क की ओर चला गया। इसी बीच घायल महिला का पति यानी नंदकुमार का भाई दिलीप घर आया। दिलीप की पत्नी ने उसे पूरी घटना बताई। गुस्से में दिलीप नंदकुमार की तलाश में घर से निकल गया। वह उसे चौक के पास मिला।
उसने सड़क किनारे पड़ा एक पत्थर उठाकर अपने छोटे भाई नंदकुमार के सिर पर दे मारा। इससे छोटा भाई जमीन पर गिर गया। इसके बाद दिलीप ने सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य हिस्सों को बेरहमी से कुचल दिया। इससे नंदकुमार कोसले की मौत हो गई।
आरोपी को हत्या का कोई पछतावा नहीं
पलारी पुलिस ने बताया कि अपने छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी घर के पास चबूतरे पर बैठा था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने मेरी पत्नी पर हमला किया था। इसलिए मैंने उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS