
Chhattisgarh Balodabazar road accident woman died: मम्मी मुझे बहुत प्यार करती हैं…हम गांव जा रहे थे, रायपुर से निकले तो एक ट्रक ड्राइवर ने पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया।
5 साल के मासूम बच्चे ने अपनी मां के साथ हुए हादसे के बारे में पुलिस को कुछ इस तरह बताया। दरअसल, शुक्रवार की सुबह 32 वर्षीय फुलेश्वरी साहू अपने पति और बेटे के साथ बलौदाबाजार कसडोल गांव जा रही थी। इसी दौरान पाहंदा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
हादसे में फुलेश्वरी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के पति और बेटे की किसी तरह जान बच गई। हादसे के बाद बच्चा अपनी मां का शव देखकर सड़क पर रोता रहा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद पुलिस बच्चे और उसके पिता को थाने ले गई। जहां बच्चे ने हादसे की जानकारी दी। अब पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।
मासूम बच्चा पुलिस को बता रहा है कि उसकी मां को ट्रक ड्राइवर ने टक्कर मार दी
मासूम बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। वह नर्सिंग होम में काम करती थी और हमेशा बस से आती-जाती थी। पुलिस के अनुसार फुलेश्वरी रोजाना बस से ड्यूटी के लिए बलौदाबाजार जाती थी, लेकिन हादसे वाले दिन वह बाइक से जा रही थी। फुलेश्वरी और उसका परिवार रायपुर में रहता है। कसडोल में भी उसका घर है और वह बलौदाबाजार में एक निजी नर्सिंग होम में काम करती थी।
कार ने ट्रक को मारी टक्कर, 3 दोस्तों की मौत: शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लौटते समय हादसा
वे बाइक से रायपुर से कसडोल जा रहे थे। मृतक महिला फुलेश्वरी साहू (32) मृतक महिला फुलेश्वरी साहू (32) सड़क पर बिखरे पड़े निमंत्रण पत्र जानकारी के अनुसार नर्सिंग होम की एक और शाखा का उद्घाटन 31 मार्च को होना है। फुलेश्वरी साहू भी निमंत्रण पत्र लेकर रायपुर से निकली थी। जो हादसे के बाद सड़क पर बिखरे पड़े मिले। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ।
फरार चालक की तलाश जारी
मासूम बच्चे ने बताया कि उसका स्कूल बंद था और वे गांव जा रहे थे। तभी ट्रक चालक ने पीछे से मेरी मां को टक्कर मार दी और भाग गया। उधर, पलारी थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे के अनुसार पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक की पहचान कर रही है। फरार चालक की तलाश और हादसे के कारणों की जांच जारी है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS