छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

हादसे के बाद आग लगने से 3 लोग जिंदा जले: पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर और हाइवा की टक्कर, ड्राइवर-हेल्पर और लिफ्ट लेने वाले की भी मौत

Chhattisgarh Balodabazar road accident 3 people burnt alive due to fire: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शनिवार देर रात पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर कोयले से भरे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद टैंकर में आग लग गई। चालक और खलासी के साथ ही लिफ्ट लेने वाला युवक भी जिंदा जल गया। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक टैंकर रायपुर के मंदिर हसौद डिपो से जांजगीर चांपा जा रहा था। टैंकर में 20 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था। शनिवार रात करीब 9 बजे जब यह पलारी पहुंचा तो गोंडा पुलिया मोड़ पर सड़क किनारे खराब ट्रक खड़ा था, जिससे टैंकर की टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में आग लग गई।

सिर्फ हड्डियां ही मिलीं

हादसे के बाद दोनों वाहन भी जलकर राख हो गए। मृतकों में चालक छेदी पटेल (58 वर्ष) निवासी शिवरीनारायण और खलासी कान्हा वैष्णो (22 वर्ष) निवासी उमरेली, चांपा शामिल हैं। ये दोनों टैंकर के चालक और खलासी थे।

ड्राइवर-हेल्पर के अलावा लिफ्ट लेने वाला एक अन्य युवक भी जिंदा जल गया। युवक बलराम कश्यप (33 वर्ष) पकरिया थाना, जिला जांजगीर का रहने वाला था। इसकी जानकारी सिर्फ बलराम के परिजनों को थी। मीडिया में खबर आने के बाद बलराम के परिजन मौके पर पहुंचे।

अमरकंटक की 11 दुकानों में किसने लगाई आग: फायर ब्रिगेड की गाड़ी में नहीं था पानी, देरी से आने पर लोगों ने की तोड़फोड़, यह सोची समझी साजिश या हादसा

परिजनों ने पलारी थाने आकर घटना की जानकारी दी कि उनका बेटा भी टैंकर में लिफ्ट लेकर घर आ रहा था, उसने फोन पर इसकी सूचना दी थी। आग इतनी भयावह थी कि वहां से सिर्फ हड्डियां ही बरामद हुईं।

आग तेजी से फैली, ड्राइवर-हेल्पर बाहर नहीं निकल सके

बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। टैंकर के केबिन में फंसे ड्राइवर-हेल्पर और लिफ्ट में सवार युवक बाहर नहीं निकल सके। आग के भीषण रूप और विस्फोट के डर से कोई भी टैंकर के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

आग बुझाने में लगी घंटों मशक्कत

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने में करीब 3 घंटे लगे। 4 दमकल गाड़ियों ने 10 टैंकर पानी और 700 लीटर फोम की मदद से आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि, ट्रेलर खराब होने के बाद ड्राइवर ने मेन रोड पर कोई इंडिकेटर नहीं लगाया था। रात के अंधेरे में टैंकर ड्राइवर यह नहीं समझ पाया कि सामने कोई वाहन खड़ा है। हादसे में करीब 50 लाख का नुकसान हुआ है।

खराब हाइवा के कारण हुआ हादसा

मामले में एसडीओपी निधि नाग का कहना है कि खराब हाइवा के कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जगह चिह्नित कर सुरक्षा नियम कड़े किए जाएंगे।

10 साल पहले बस में लगी थी आग

10 साल पहले एक यात्री बस रायपुर से बलौदाबाजार जा रही थी, जिसमें 55 यात्री सवार थे। चलती बस में अचानक आग लग गई। राहगीरों ने गाड़ी को रुकवाया और यात्रियों को बस से नीचे उतारा, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

वहीं, तीन साल पहले रायगढ़ से रायपुर जा रहा ट्रेलर भी सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गया था, जिससे ट्रेलर का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। आग में ड्राइवर जिंदा जल गया था। अब यह तीसरी घटना है, जिसमें टैंकर ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button