छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की लटकी लाश: प्रेमिका के कमरे में मिलने आया था प्रेमी, जानिए रूम मालिकन ने क्या देखा ?

Chhattisgarh Balodabazar Lover girlfriend Committed Suicide By Hanging: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को एक प्रेमी और उसकी प्रेमिका का शव किराए के मकान में मिला। दोनों अलग-अलग समुदाय के थे। आशंका है कि शादी न हो पाने के कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Balodabazar Lover girlfriend Committed Suicide By Hanging: जानकारी के अनुसार, ग्राम कांची निवासी राजेंद्र साहू और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी साहू गांव से आकर पिछले 6 महीने से बलौदाबाजार के नए बस स्टैंड के पीछे किराए के मकान में रह रहे थे। उनकी बेटी प्रमिला साहू (17) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर ली है। उसका ग्राम कुकुरदी निवासी हमेश निषाद (21) से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

फांसी के फंदे से लटकता मिला शव

Chhattisgarh Balodabazar Lover girlfriend Committed Suicide By Hanging: हर दिन की तरह माता-पिता मजदूरी करने गए थे। बेटी घर पर अकेली थी। प्रेमी उससे मिलने आया था। इसी बीच दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की का शव कुर्सी पर बैठा मिला और उसके गले में दुपट्टा फंसा था। जबकि युवक का शव उसके सामने ही फंदे से लटका मिला।

जब परिजन खाना खाने आए तो पता चला

Chhattisgarh Balodabazar Lover girlfriend Committed Suicide By Hanging: युवती की मां भुवनेश्वरी साहू ने बताया कि, सुबह 9 बजे वह अपने पति के साथ दुर्गा मंदिर में चौकीदारी का काम करने के लिए निकली थी। प्रमिला साहू घर पर अकेली थी, दोपहर में जब हम खाना खाने घर आए तो दरवाजा नहीं खुला तो हमने छत से सीडी लगाकर नीचे देखा तो शव लटका मिला।

मकान मालकिन ने पुलिस को दी सूचना

Chhattisgarh Balodabazar Lover girlfriend Committed Suicide By Hanging: मकान मालकिन शारदा सोनी ने कमरे के अंदर दोनों के शव फंदे पर लटके देखे। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से बयान लिए जा रहे हैं।

पुलिस ने कहा- प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है

Chhattisgarh Balodabazar Lover girlfriend Committed Suicide By Hanging: सिटी कोतवाली टीआई अजय झा का कहना है कि पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button