Balodabazar couple commits suicide by hanging themselves: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में शनिवार देर रात एक प्रेमी जोड़े ने एक ही चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता था। युवक की पत्नी ने युवती को दूर रहने की हिदायत दी थी। मामला भाटापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम अर्जुनी निवासी दीपक यादव (27) और किरण कटारे (27) का शव रविवार सुबह पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि दीपक और किरण पड़ोसी थे और उनके बीच प्रेम संबंध था। दोनों के बीच करीब एक साल से अफेयर चल रहा था।
जब पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा, तो दोनों ने लगा ली फांसी
दीपक की पत्नी हीराबाई को किरण से उसके प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई। इस कारण उस ने किरण को समझाया कि वह उस के परिवार को बर्बाद न करे। उनके दो बच्चे हैं। उस ने किरण को दीपक से दूर रहने की हिदायत भी दी। इसके बाद दीपक और किरण ने आत्महत्या कर ली।
दीपक ट्रैक्टर चालक था। उनकी 8 साल की बेटी और 3 साल का बेटा है। पुलिस ने बताया कि दीपक का शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला. सुबह जब गांव के लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी दी। दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
दोनों परिवारों में छाया मातम
प्रेम प्रसंग के चलते एक शादीशुदा युवक और एक अविवाहित लड़की की आत्महत्या के बाद गांव में दोनों परिवारों में मातम छा गया है. मृतक दीपक की पत्नी पर दो मासूम बच्चों की जिम्मेदारी बढ़ गई है, उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS