
Chhattisgarh Balodabazar CBI 2 officers arrested for taking bribe: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सीबीआई ने शनिवार को डाक विभाग के ओवरसियर और सब डिविजनल इंस्पेक्टर को 37 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से मामला निपटाने के एवज में पैसे मांगे थे। मामला पलारी पोस्ट ऑफिस का है।
सीबीआई के मुताबिक बलौदाबाजार सब डिविजन ऑफिस के ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआईपी) विनीता मानिकपुरी ने 22 अक्टूबर 2024 को देवसुंदरा पोस्ट ऑफिस का निरीक्षण किया था। आरोप था कि पोस्टमास्टर के दस्तावेजों में कुछ अनियमितताएं हैं।
किश्तों में मांगी रिश्वत
इसके बाद डाक विभाग के दोनों अधिकारियों ने पोस्टमास्टर निर्जला मनहर को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद उन अनियमितताओं को छिपाने के लिए रिश्वत मांगी गई। पहली किस्त में 40 हजार रुपए देने पर सहमति बनी, लेकिन पोस्टमास्टर निर्जला ने 19 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई से कर दी।
सीबीआई को रिश्वत की शिकायत मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। सीबीआई की टीम ने आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद 23 नवंबर को टीम ने निर्जला मनहर को रिश्वत देने के लिए 37 हजार रुपए नकद लेकर कार्यालय भेजा। रिश्वत देते ही आरोपियों को सीबीआई ने पकड़ लिया।
आज रायपुर में पेश किया जाएगा
पूछताछ और बयान दर्ज करने के बाद ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर विनीता मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के आवासीय परिसर और दफ्तरों की भी तलाशी ली गई। जांच पूरी होने के बाद आज यानी रविवार को दोनों को रायपुर सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS