छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बॉयफ्रेंड संग कुल्हाड़ी से पति को काट डाला: 15 साल छोटे LOVER से इंस्टाग्राम पर इश्क, 3 बच्चों की है मां, कातिल को फ्लाइट से लाई पुलिस

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: रात गहरी थी। गांव वटगन के घरों में सन्नाटा पसरा था। लेकिन एक घर में खामोशी के बीच मौत की आहट गूंज रही थी। 45 वर्षीय अमृत गिरी अपनी दिनभर की थकान मिटाकर सोफे पर सो गया था। उसे क्या पता था कि उसी घर की दीवारों के भीतर, उसकी पत्नी अपने प्रेमी को छिपाकर बैठी है — और कुछ ही पलों में वही प्रेमी उसके सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने वाला है।

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: यह कहानी है छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र की, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ एक रिश्ता, धोखे, जुनून और हत्या की कहानी बन गया।


एक इंस्टाग्राम फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू हुआ सब कुछ

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: चंद्रिका गिरी, उम्र 40, तीन बच्चों की मां। पति अमृत गांव में फल बेचने का काम करता था। चार साल पहले, इंटरनेट की दुनिया में चंद्रिका की मुलाकात बिहार के मुजफ्फरनगर निवासी टुन्ना कुमार शर्मा (25) से हुई। टुन्ना चेन्नई में नौकरी करता था, लगभग 70 हजार रुपए महीना कमाता था। सोशल मीडिया पर चैटिंग से मुलाकातें शुरू हुईं, और मुलाकातों से मोहब्बत।

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: टुन्ना उम्र में चंद्रिका से 15 साल छोटा था, लेकिन दोनों के बीच दीवानगी बढ़ती गई। चंद्रिका उसे अपने बच्चों से ‘अंकल’ कहकर मिलवाती थी, पर असल में वह उसके दिल का राजा बन चुका था। दोनों कई बार रायपुर के होटलों में भी मिले — और वहीं एक दिन उन्होंने ज़िंदगी की सबसे खतरनाक प्लानिंग रच डाली।


शक, झगड़े और हत्या की ठंडी साजिश

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: पति अमृत को अपनी पत्नी के अफेयर की भनक लग चुकी थी। वह अक्सर शराब के नशे में झगड़ता, सवाल पूछता, और चंद्रिका को शक की नजर से देखता था। इसी बीच जब चंद्रिका को पता चला कि टुन्ना की शादी तय हो गई है, उसका गुस्सा और डर बढ़ गया। वह किसी भी कीमत पर उसे खोना नहीं चाहती थी। और यहीं से शुरू हुई एक सोची-समझी साजिश।

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: रायपुर के एक होटल में दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी स्क्रिप्ट लिखी — कब आना है, कैसे घर में घुसना है, हमला करने के बाद कहां भागना है — सब तय हुआ।


हत्या की रात — जब प्रेम मौत में बदल गया

24 अक्टूबर की रात। गांव में नाचा कार्यक्रम था, लोग घरों से बाहर थे। चंद्रिका ने मौका देखा। अमृत ने खाना खाया और सोफे पर सो गया। रात करीब 12 बजे टुन्ना छत से घर में घुसा। जैसे ही वह अंदर आया, सोते हुए अमृत के सिर पर कुल्हाड़ी से दो वार किए। सिर फट गया। खून पूरे कमरे में फैल गया। अमृत की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद टुन्ना ने कुल्हाड़ी को बैग में रखा, ट्रक से लिफ्ट लेकर रायपुर पहुंचा और वहां से चेन्नई भाग गया।


सुबह का नाटक — “किसी ने मेरे पति को मार डाला”

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: सुबह चंद्रिका ने गांव वालों को बुलाया और रोते हुए कहा —“किसी ने मेरे पति की हत्या कर दी…” गांव के लोग दौड़कर आए तो देखा कि सोफे पर खून से लथपथ अमृत का शव पड़ा है।

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: पलारी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची — कमरे में जबरन प्रवेश के निशान नहीं थे, न ही लूट के। साफ था कि हत्या घर के भीतर के किसी व्यक्ति की जानकारी से की गई थी।


मोबाइल डेटा ने खोल दी साजिश की पोल

पुलिस ने चंद्रिका से पूछताछ शुरू की, लेकिन वह गोलमोल जवाब देती रही। जब पुलिस ने उसका मोबाइल फोन खंगाला, तो कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से सच्चाई सामने आई। टुन्ना का नंबर लगातार एक्टिव था। लोकेशन ट्रेस करने पर पता चला कि वह चेन्नई में है। बलौदाबाजार पुलिस की एक टीम चेन्नई पहुंची — और वहां टुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया।


“पकड़े जाने के डर से मार डाला”

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: टुन्ना ने पुलिस को बताया — “मैं हत्या नहीं करना चाहता था। पर जब छत से उतर रहा था, अमृत की नींद खुल गई। वह मुझे देख लेता, इसलिए डर के मारे मैंने हमला कर दिया।” उसने यह भी कहा कि वह खुद को सरेंडर करना चाहता था, लेकिन डर के कारण भाग गया। पुलिस ने रायपुर रेलवे स्टेशन से हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद की, जिसे उसने फेंक दिया था।


पत्नी का इकबालिया बयान — “मैं चाहती थी वो मर जाए”

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: जब पुलिस ने चंद्रिका को गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने रोते हुए कहा — “मैं चाहती थी कि मेरा पति रास्ते से हट जाए, ताकि मैं टुन्ना के साथ रह सकूं।” उसने बताया कि हत्या की पूरी प्लानिंग रायपुर के होटल में की गई थी।


सोशल मीडिया का खतरनाक चेहरा

Chhattisgarh love murder case Instagram love turns crime Baloda Bazaar murder: बलौदाबाजार पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। मामले की जांच अब चार्जशीट फेज में है। यह केस सिर्फ एक हत्या की कहानी नहीं — बल्कि सोशल मीडिया पर शुरू हुए रिश्तों की भयावह सच्चाई है, जहां “इंस्टाग्राम लाइक” एक दिन “मर्डर स्टोरी” में बदल गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button